पति अंगद बेदी के साथ रैम्प पर उतरीं प्रेग्नेंट नेहा धूपिया, बेबी बंप के साथ दिए खूब पोज
नेहा ने कहा कि आज जो भी वीडियोज़ में उनका यह रैंप वॉक कैद हो रहा है. वह चाहती हैं कि जब उनका बच्चा हो, तो वह उससे कहें कि उन्होंने रैंप पर उस वक्त ही डेब्यू कर लिया था. नेहा कहती हैं कि यह स्वीटेस फीलिंग हैं. (Photo: Fotocorp)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेहा ने अपने इस अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि यह उनके लिए सबसे यादगार वॉक है. नेहा कहती हैं कि उन्हें खुशी है कि वह इस मोमेंट को पूरी तरह से जी रही हैं. (Photo: Fotocorp)
बता दें कि नेहा और अंगद लैक्मे फैशन वीक में फैशन डिजाइनर पायल सिंघल को रिप्रेजेंट करने के लिए उतरे थे. (Photo: Fotocorp)
इस दौरान रैम्प पर उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. (Photo: Fotocorp)
इसके बाद पहली बार शनिवार को नेहा रैम्प पर भी उतरीं. (Photo: Fotocorp)
नेहा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर बेबी बंप की तस्वीरें साझा कर फैंस को गुड न्यूज दी कि वो बहुच जल्द बच्चे को जन्म देने वाली हैं. (Photo: Fotocorp)
ऐसे में जहां अचानक गुपचुप रचाई शादी की तस्वीर साझा कर नेहा ने अपने फैंस को चौंका दिया था कुछ ऐसा ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को को लेकर फैंस को एक बार फिर से हैरान कर दिया. (Photo: Fotocorp)
नेहा धूपिया अपनी शादी के बाद से ही प्रेग्नेंसी को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं. (Photo: Fotocorp)
बॉलीवुड अभिनेत्रती नेहा धूपिया लैक्मे फैशन वीक के दौरान पति अंगद बेदी के साथ रैम्प पर उतरी. उनकी इस दौरान की कई सारी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. नेहा और अंगद की इन तस्वीरों को देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का. (Photo: Fotocorp)
तस्वीरों में साफ है कि नेहा और अंगद नए मेहमान का स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि अंगद ने बेहद खास अंदाज में अपने फैंस को ये गुड न्यूज़ देते हुए कहा कि अफवाहें सच हो गईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि नेहा ने उन्हें अफवाहे बताते हुए कहा है कि अगर ऐसा कुछ होगा तो खुद इस गुड न्यूज़ को सभी के साथ साझा करेंगे और नेहा ने अब ऐसा किया भी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कई रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा की प्रेग्नेंसी को यूं जल्दबाजी में सीक्रेट शादी करने का कारण बताया गया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
नेहा और अंगद दोनों ने ही सोशल मीडिया के जरिए शादी अपनी शादी के तस्वीरें साझा कर सबके हैरान कर दिया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा नवंबर में अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि नेहा और अंगद ने इसी साल मई में सीक्रेट वेडिंग कर ली थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
नेहा और अंगद के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद से ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और उनके लाखों फैंस उन्हें बधाईयां देते नहीं थक रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए कल नेहा और अंगद ने अपनी कई सारी तस्वीर साझा करते हुए बताया कि बहुत जल्द उनके घर एक नन्हा बच्चा आने वाला है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि दोनों ही इस तरह से सवालों से किनारा करते नजर आए क्योंकि ये गुड न्यूज वो अपने तरीके से फैंस के साथ साझा करना चाहते थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि शादी के बाद से नेहा की प्रेग्नेंसी की खबरे आना शुरू हो गई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
नेहा हमेशा से ही अपने बोल्डनेस और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं ऐसे में बेबी बंप के साथ रैम्प पर उतरकर उन्होंने अपने फैंस के चेहरों पर मुस्कुराहट ला दी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
नेहा ने बताया कि उन्होंने अंगद को देखा है कि वह किस तरह से अपने नेफ्यू के साथ होते हैं. उन्हें बच्चे के साथ बहुत मजा आता है. तो मैं श्योर हूं कि वह बेस्ट पिता बनेंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
नेहा और अंगद से सरप्राइज देने के बारे में कहा है कि अब वह कोई और सरप्राइज देने नहीं जा रहे हैं. नेहा ने बताया कि जब अंगद को अपने प्रेगनेंसी के बारे में बताया तो वह बेहद खुश थे और मुझे पता है कि वह बेहतरीन पिता बनेंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
नेहा ने इसके आगे कहा कि मुझे नहीं लगता है कि ऐसे में अब महिलाएं निकल कर काम कर रही हैं और यह एक बेहद खुशी की बात है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -