जल्द ही एक्शन फिल्म में नज़र आएंगी निमरत कौर
हाल ही में उनके ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App34 साल की निमरत कौर अक्सर ही बोल्ड अवतार में नजर आती रहती हैंं.
निमरत इससे पहले अमेरिकी टीवी सीरीज ‘वेवर्ड पाइंस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
खबरें थीं कि आजादी के बाद ओलंपिक में भारत के पहले गोल्ड मेडल पर बन रही फिल्म ‘गोल्ड’ में अक्षय के साथ निमरत कौर को लिया गया है. लेकिन निमरत ने इससे साफ इंकार कर दिया.
निमरत ने बताया कि वे एक्शन फिल्म करने के बेहद करीब हैं.
निमरत ने कहा कि समय आने पर उनकी इस नई फिल्म को लेकर बाकी की जानकारी दी जाएगी.
फिल्म एयरलिफ्ट से सुर्खियों में आईं निमरत कौर जल्द ही एक्शन करते दिखाई देने वाली हैं.
फॉरएवर मार्क डायमंड और नूतनदास फेस्टिव कलेक्शन के लॉन्च के मौके पर निमरत ने बताया कि वे जल्द ही एक फिल्म साइन करने वाली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -