बॉक्स ऑफिस: तीसरे दिन की कमाई से कैटरीना को लगा झटका, 'फ्रीकी अली' भी हुए फ्लॉप
इस फिल्म ने शुक्रवार को 6.81 करोड़, शनिवार को 7.65 करोड़ और रविवार को 6.70 करोड़ की कमाई की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'बार-बार देखो' ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया है. अच्छे रिव्यूज के बावजूद ये फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पाई है.
इस फिल्म को एबीपी न्यूज़ ने डेढ़ स्टार दिए हैं. एबीपी न्यूज़ के मुताबिक गोल्फ पर बनी ‘फ्रीकी अली’ एक बहुत ही स्लो फिल्म है जो रोमांटिक कॉमेडी तो है लेकिन आपको कहीं भी हंसी नहीं आएगी. इस फिल्म को नवाजुद्दीन अपनी बढ़िया एक्टिंग के बावजूद देखने लायक नहीं बना पाए हैं.
हकीकत ये है कि रविवार की छुट्टी का भी फायदा इस फिल्म को नहीं मिला है.
कुल मिलाकर ओपेनिंग वीकेंड में इस फिल्म ने 21.16 करोड़ की कमाई कर ली है.
ये जानकर कैटरीना सहित उनके फैंस को भी अफसोस होगा कि इस फिल्म शनिवार से भी कम रविवार को कमाई की है.
जिस तरीके से इस फिल्म का प्रमोशन हुआ था उसे देखकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म बहुत अच्छी कमाई करने वाली है.
इस फिल्म को नित्या मेहरा ने डायरेक्ट किया है.
इस रोमांटिक कॉमेडी में एमी जैक्सन और जैकी श्रॉफ भी है. फिल्म का निर्देशन सोहेल खान ने किया है.
वहीं इसी के साथ रिलीज हुई फिल्म फ्रीकी अली को भी बॉक्स ऑफिस पर झटका लगा है.
फ्रीकी अली ने तीन दिनों में कुल 8.60 करोड़ की कमाई कर पाई है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस फिल्म को बार-बार देखो ने बॉक्स ऑफिस पर झटका दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -