Posters : जॉन अब्राहम से लेकर अनिल कपूर तक ये एक्टर्स करते नजर आएंगे 'पागलपंती'
जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'पागलपंती' का पोस्टर आज रिलीज किया गया है. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है ऐसे में एक या दो नहीं बल्कि फिल्म के पूरे 10 से ज्यादा पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं. इस फिल्म में जॉन अब्राहम नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम राज किशोर होगा. इस पोस्टर में वो एक शेफ की लुक में हाथों में चाकू और कांटा लिए नजर आ रहे हैं.
'पागलपंती' में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डीक्रूज, अरशद वारसी, कृति खरबंदा जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी.
इस फिल्म में दर्शकों को सौरभ गुप्ता की कॉमेडी भी नजर आएगी. इसमें सौरभा रादा साहब के किरदार में नजर आएंगे.
इसके अलावा उवर्शी रौतेला भी अहम किरदार में नजर आएंगी. उनके किरदार का नाम काव्या होगा.
इसके अलावा कृति खरबंदा इसमें जानवी के किरदार में दिखेंगी. उनका भी ये पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें वो अपने ही माथे पर बंदूक लगाए नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म में इलियाना, संजाना के किरदार में नजर आएंगी.
पुलकित सम्राट भी इस फिल्म में नजर आएंगे. उनके किरदार का नाम चंदू होगा. फिल्म को लेकर पुलकित का कहना है कि इस पागल गैंग और हमारे सुपर फनी कप्तान अनीस सर के साथ 'पागलपंती' मजेदार रही.
इस फिल्म में अरशद वारसी भी जबरदस्त कॉमेडी करते नजर आएंगे. इसमें उनके किरदार का नाम जंकी होगा.
इस फिल्म में अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगे. अनिल कपूर को फीचर करते हुए एक पोस्टर रिलीज किया गया है. इसमें अनिल कपूर एक बार फिर गुंडे बने नजर आएंगे और उनके किरदार का नाम वाईफाई भाई होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -