Rare Pics: बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म की स्क्रीनिंग में सनी देओल के साथ पहुंचीं पत्नी पूजा देओल
करण इस दौरान काफी खुश दिखाई दे रहे थे. बता दें कि सनी देओल फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में शामिल नहीं हो पाए थे लेकिन वो फिल्म के प्रमोशन और स्पेशल स्क्रीनिंग में काफी एक्टिव दिखे. (Photo Credit: Manav Manglani)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही बॉबी देओल भी अपनी पत्नी तान्या देओल और बेटे के साथ ये फिल्म देखने के लिए पहुंचे. (Photo Credit: Manav Manglani)
सनी देओल की पत्नी की तस्वीरें मीडिया में बेहद कम ही देखने को मिलती हैं ऐसे में पूजा को कैमरे में कैद करने के लिए पैपराजी होड़ सी लग गई. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पूजा इस दौरान भी कैमरों से बचती ही दिखाई दे रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके बाद ही बात करें दूसरे खास चेहरी की तो ये हैं धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर जो अपने पोते के करियर की पहली फिल्म देखने के लिए हॉल पहुंचीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
वहीं धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल अपने परिवार के साथ यहां काफी खुश दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
पूजा देओल की अवॉर्ड इवेंट हो या स्टार पार्टी शायद ही आपने कहीं देखा हो लेकिन बेटे के काम को देखने के लिए पूजा बेहद खास अंदाज में पीवीआर पहुंची. (Photo Credit: Manav Manglani)
देओल परिवार के इस बड़े इवेंट से धर्मेंद्र की सुपरस्टार पत्नी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां नदारद दिखीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बेटे की डेब्यू फिल्म की स्क्रीनिंग में शिरकत करने के लिए सनी देओल की पत्नी पूजा देओल भी पहुंचीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसले पहले गुरुवार रात को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई फिल्म में पूरे परिवार ने शिरकत की थी. जहां हेमा मालिनी इस इवेंट से नदारद दिखी वहीं स्पेशल स्क्रीनिंग में इस परिवार से ताल्लुख रखने वाले दो ऐसे चेहरे नजर आए जो लाइमलाइट में बेहद दूर रहते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बॉलीवुड सुपस्टार धर्मेंद्र की तीसरी पीढ़ी ने अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया है. धर्मेंद्र के सबसे बड़े बेटे सनी देओल के बेटे करण देओल ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म आज यानि 20 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. (Photo Credit: Manav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -