In Pics: पंकज त्रिपाठी ने पत्नी मृदुला के साथ सी फेसिंग नए घर में किया गृह प्रवेश, सामने आईं खास तस्वीरें
इसके अलावा पकंज अमेजन प्राइम की बेव सीरीज मिर्जापुर में नजर आए थे. अब वो नेटफिलिक्स की अपकमिंग सीरीज सेक्रेड गेम्स में भी दिखेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि पंकज त्रपाठी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द: ताशकंद फाइल्स' में दिखाई दिए हैं.
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था- मैं और मेरी पत्नी मृदुला अपने 'ड्रीम हाउस' में शिफ्ट हुए हैं. लेकिन मैं आज भी पटना का अपना टीन वाला कमरा नहीं भूल पाता हूं. पंकज अपने पुराने घर को बहुत मिस कर रहे हैं.
तस्वीरों को देखने के बाद साफ है कि जैसा की वो इंटरव्यू के दौरान खुद को जमीन से जुड़ा इंसान बताते हैं असल में भी वो वैसे ही हैं.
पंकज त्रिपाठी के गृह प्रवेश से सामने आई तस्वीरों से साफ है कि वो ग्रामीण जीवन पसंद करते हैं. उनके नए घर में जो चीज नोटिस करने वाली है वो है खटिया. सी फेसिंग घर में भी पंकज ने गांव में इस्तेमाल की जाने वाली चारपाई को जहग दी है जैसा की आमतौर पर सेलिब्रिटीज के घरों में देखने के नहीं मिलता है. तस्वीर में पकंज और मृदुला पूजा करते दिख रहे हैं और खटिया उनके पीछे रखी हुई है.
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बना चुके हैं. अब पंकज त्रिपाठी ने अपनी सफलता के बाद पिछले दिनों मुंबई के मड आइलैंड में सी फेसिंग घर भी खरीदा. पंकज त्रिपाठी के घर से गृह प्रवेश की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -