#ShashiWasThere: वायरल हो रही हैं अनुष्का शर्मा की 'भूतनी' वाली ये तस्वीरें
बता दें कि फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पंजाब में की गई है. इस फिल्म को अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. नीचे क्लिक करके देखिए इस फिल्म का ट्रेलर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा कुछ विराट कोहली की भी तस्वीरें देखने को मिली हैं जिनमें कहा जा रहा है कि जब ये क्रिकेटर सेल्फी और तस्वीरें क्लिक करा रहे थे उस दौरान अनुष्का मौजूद थीं.
इस महीने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भूत के किरदार में नजर आएंगी. इसे लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर #shashiwasthere के साथ अनुष्का शर्मा की कुछ फोटोशॉप की गई तस्वीरें देखने को मिली हैं. इन तस्वीरों में भूत बनी अनुष्का को चांद से लेकर ऑस्कर तक पहुंचा दिया गया है.
कुछ दिनों पहले हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म को लेकर कुछ गड़बड़ी हो गई थी. ऑस्कर में मूनलाइट की जगह ला ला लैंड को बेस्ट फिल्म घोषित कर दिया गया था. इसके बाद ला ला लैंड की टीम ने अवॉर्ड ले लिया और थैंक्यू स्पीच दे दिया. इसके बाद पता चला कि ऐसा गलती से किया गया था. उस दौरान मंच पर की एक तस्वीर आई थी जिसमें लोग कन्फ्यूज दिख रहे थे. अब फोटोशॉप से इसी तस्वीर में अनुष्का शर्मा को एड कर दिया है. अब खुद अनुष्का ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है- ये लोग मुझे सुन नहीं पाए हैं, मैं तो कब से हिंदी में कह रही थी कि नाम गलत लिखा है. #ShashiWasThere
विराट कोहली की ये तस्वीर देखिए जिसमें अऩुष्का पीछे बैठी हुई हैं.
1969 की भी एक तस्वीर देखने को मिली है जिसमें अनुष्का चांद पर खड़ी हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है, 'झंडा लगाने में मदद मैंने ही की थी. मुझे ऑक्सीजन मास्क, स्पेसशूट की जरूरत नहीं पड़ती ना, इसलिए मैं कंफर्टेबल हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -