रीमा लागू का अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे ऋषि कपूर, आमिर खान और काजोल सहित तमाम बड़े सितारे
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर भी उनके घर पहुंचे. उनके मौत की खबर सुनते ही ऋषि कपूर ने ट्विटर पर दुख जताया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिग्गज फिल्म और टीवी अभिनेत्री रीमा लागू का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 59 वर्षीय रीमा लागू ने बीती रात मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. उन्हें बुधवार आधी रात को यहां भर्ती कराया गया था. फिल्मों में मां के रोल में वो काफी लोकप्रिय हुई थीं. रीमा को छोटे और बड़े पर्दे पर मां की उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है. उनके मौत की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. सुपरस्टार आमिर खान और काजोल से लेकर तमाम सितारें रीमा के परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे हैं.
कुछ समय पहले रीमा लागू के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए घर लाया गया है. Photo courtesy : Vinay Raul (Maharashtra Times)
अभिनेता रजा मुराद भी पहुंचे. Photo courtesy : Vinay Raul (Maharashtra Times)
रीमा लागू को श्रद्धांजलि देने अभिनेत्री काजोल भी उनके घर पहुंची. Photo courtesy : Vinay Raul (Maharashtra Times)
Photo Photo courtesy : Vinay Raul (Maharashtra Times)courtesy : Vinay Raul (Maharashtra Times)
Photo courtesy : Vinay Raul (Maharashtra Times)
आमिर खान अपनी पत्नी के किरण के साथ रीमा के घर पहुंचे और दुख जताया. आमिर ने यहां कहा, ‘अभी तक हम लोग सदमें में हैं. उन्हें ऐसी कोई तकलीफ नहीं थी. मेरी पहली फिल्म रीमा जी के साथ थी. वो बहुत ही कमाल की एक्ट्रेस थीं. उनका दिल बहुत साफ था. सामाजिक मुद्दों पर भी वो काफी पहल करती थीं. हम पानी को लेकर काम कर रहे थें उसमें भी वो हमारे साथ थीं. हमारी यही दुआ है कि उनकी आत्मा को शांति मिले.’ Photo courtesy : Vinay Raul (Maharashtra Times)
Photo courtesy : Vinay Raul (Maharashtra Times)
मशहूर अभिनेता मनोज जोशी भी रीमा लागू के घर के बाहर नज़र आए. Photo courtesy : Vinay Raul (Maharashtra Times)
रीमा लागू के घर के बाहर बॉलीवुड से लेकर टीवी तक तमाम हस्तियों का तांता लगा हुआ है. Photo courtesy : Vinay Raul (Maharashtra Times)
अभिनेता महेश मांजरेकर भी यहां पहुंचे. Photo courtesy : Vinay Raul (Maharashtra Times)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -