PICS : किम कारदाशियां जैसी दिखने वाली कैमिला ओस्मान को डेट कर रहे हैं ट्यागा
यह खबर सूत्रों द्वारा 'पीपुल्स डॉट कॉम' से ट्यागा की पूर्व प्रेमिका काइली जेनर की गर्भावस्था की खबर की पुष्टि किए जाने के बाद आई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअप्रैल में जेनर से अलग हुए ट्यागा ने डिलीट किए जा चुके एक स्नैपचैट फोटो पर रिएक्शन देते हुए कहा, अरे नहीं, वह मेरा बच्चा है. (सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
सूत्र ने कहा, वे एक-दूसरे के साथ डेटिंग में बिजी हैं.
बता दें कि काइली ट्रैविस स्कॉट के बच्चे की मां बनने वाली हैं.
वेबसाइट 'पीपुल्स डॉट कॉम' के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि 27 साल की रैपर किम कारदाशियां जैसी दिखने वाली कैमिला ओस्मान को डेट कर रहे हैं.
रैपर ट्यागा इन दिनों किम कारदाशियां जैसी दिखने वाली कैमिला ओस्मान के साथ डेट कर रहे हैं. तस्वीरों के जरिए जानें ट्यागा, ओस्मान और एक्स गर्लफ्रेंड काइली जेनर की कहानी...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -