Photos: सोशल मीडिया की Queen हैं पूजा बेदी की बेटी आलिया, जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के बाद बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले स्टार किड्स में जल्द ही एक और नाम जुड़ने जा रहा है. ये कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलिया हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(ALL Photos: Aalia Instagram)
बेटी को ट्रॉल होते हुए देखकर पूजा बेदी भी बचाव में आईं और कहा, ''जो लड़की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लेकर आए, जो दुनिया के बेहतरीन एक्टिंग स्कूल में पढ़ती हो, जिसे कला के क्षेत्र में नेशनल अवार्ड मिला हो और जिसके इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोअर्स हों, वैसी लड़की तो दुनिया के तमाम औरतों के लिए रोल मॉडल है.''
अपने इंटरव्यू में आलिया ने कहा, ''एक फॉलोअर ने मेरे फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि मैं बॉलीवुड के लायक नहीं हूं, पॉर्न के लायक हूं. मुझे आश्चर्य होता है कि बिकनी वाली तस्वीरों से मैं पॉर्न के लायक कैसे हो गई. कई ऐसे बॉलीवुड सेलीब्रेटिज हैं जो बिकनी और शॉर्टस् पहनी हैं और वे आज सफलता के शिखर पर खड़ी हैं.''
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा, ''मैं बेकार और भद्दे कमेंट को कई बार इग्नोर कर देती हूं. स्टार किड ने कहा कि कुछ लोग को मैं काफि पसंद हूं और वो मेरे स्टाइल और मेरे व्यवहार से खुश है. लेकिन इसके अलावे कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके कमेंट मुझे आहत करते हैं.''
दरअसल आलिया इंस्टाग्राम पर बहुत ही एक्टिव हैं और लगातार अपना फोटो शेयर करती हैं. आलिया के फॉलोअर्स फोटोज पर अपने कमेंट देते रहते हैं. उन में से कुछ कमेंट्स अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे. आलिया का कहना है कि ''मुझे इस बात से खुशी है कि लोग मेरे फोटोज पर कमेंट करते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनके कमेंट मुझे आहत करते हैं.''
(Photo: Aalia Instagram)
आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
आगे पूजा ने कहा, ''उसके पास बहुत सारे ऑफर्स आ रहे हैं लेकिन हम अभी उसकी तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं. हम लोग उसे अगले साल लॉन्च करेंगे.''
आलिया के डेब्यू की अटकलें तो कब से चल रही थीं लेकिन अब उनकी मां पूजा बेदी ने खुद ही आलिया के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बयान दिया है.
हालांकि ट्रॉलर्स से बेपरवाह आलिया अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. आगे देखिए आलिया की कुछ और भी तस्वीरें
इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे कि वो किसी बड़ी सेलब्रिटी से कम नहीं हैं.
(Photo: Aalia Instagram)
(Photo: Aalia Instagram)
बता दें कि पिछले साल आलिया ट्रॉल को करारा जवाब देने की वजह से सुर्खियों में छा गई थीं.
हाल ही में एक न्यूज़पेपर को दिए इंटरव्यू में पूजा बेदी ने कहा, ''आलिया ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक साल का डायरेक्शन का कोर्स किया है. न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में आलिया ने एक साल एक्टिंग का भी कोर्स कर चुकी है. अब वह अपनी पढ़ाई पूरी करके वापस आ चुकी है और मुंबई में बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयारी कर रही है.''
एक आलिया तो बॉलीवुड में पहले ही धमाल मचा रही हैं अब अगले साल आपको एक और आलिया बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -