फुटबॉल फाइनल में पूनम पांडे लाएंगी हॉटनेस का तड़का, फीस जान हो जाएंगे हैरान
बता दें कि इससे पहले पूनम पांडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के दौरान अपने एक अनाउंसमेंट को लेकर काफी लाइमलाइट में आ गईं थी. (Photo: ipoonampandey)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में पूनम पांडे ने शाहरुख खान की बेटी की बिकनी फोटो को शेयर करते हुए खुद से कंपेयर किया था. (Photo: ipoonampandey)
पूनम सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं, वो अक्सर ही अपनी हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. (Photo: ipoonampandey)
बता दें कि इतनी बड़ी राशि तो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस फिल्म में एक गाने को फिल्माने के लेती हैं. (Photo: ipoonampandey)
मजह एक मैच देखने के लिए पूनम की 1 करोड़ रुपए की बड़ी फीस से उनकी लोकप्रियता जगजाहिर है. (Photo: ipoonampandey)
पूनम ने अपना ये वादा पूरा करने के लिए अपनी एक न्यूड तस्वीर फैंस के साथ साझा भी की थी. (Photo: ipoonampandey)
इसके बाद पूनम ने आईपीएल में शाहरुख खान की टीम की जीत के लिए भी यहीं ऐलान किया था कि यदि केआरके आईपीएल जीतेगी तो वी स्ट्रीप करेंगे. (Photo: ipoonampandey)
बता दें कि 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कर भारत ने ही जीता था लेकिन बीसीसीआई से अनुमति न मिलने के कारण पूनम अपना वादा पूरा नहीं कर पाई थीं. (Photo: ipoonampandey)
फुटबॉल फाइनल गेम की स्क्रीनिंग के लिए पूनम नेपाल में एशिया के सबसे बड़े क्लब डेजावू काठमांडू जाएंगी जिसके लिए पूनम ने एक करोड़ रुपए मांगे हैं. इस फुटबॉल मैच को वो क्लब के मेंबर्स के साथ देखेंगी. (Photo: ipoonampandey)
दरअसल, पूनम ने ऐलान कर दिया था कि अगर वर्ल्ड कप 2011 भारतीय क्रिकेट टीम जीतेगी तो वो स्टेडियम में न्यूड पोज देंगी. (Photo: ipoonampandey)
दुनिया की सबसे हॉट अभिनेत्री और मॉडल्स की लिस्ट में शामिल पूनम पांडे इस साल 15 जुलाई को फुटबॉल के फाइनल मैच की स्क्रीनिंग में शामिल होंगी. इसके लिए पूनम ने जो फीस मांगी है उसे सुनने के बाद सभी चौंकने वाले हैं. (Photo: ipoonampandey)
सुहाना की तस्वीर को अपनी एक तस्वीर के साथ कोलाज करते हुए पूनम ने लिखा था कि उन्हें अपने बाद बिकनी को कई अच्छे से कैरी करने वाली लगती हैं तो वो हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना. (Photo: ipoonampandey)
जब पूनम से इस इवेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की वो नेपाल में ऑडिएंस से मिलेंगी और मैच देखेंगी. (Photo: ipoonampandey)
क्लब के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज श्रेष्ठा ने बताया है कि ये उनके लिए ख़ुशी की बात है की पूनम पांडे उनके क्लब में मेहमानों के साथ मैच देखेंगी. (Photo: ipoonampandey)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -