आतंकी हमलों पर पहली बार बोले पाक एक्टर फवाद खान, जानें क्या कहा है
फवाद की टिप्पणी से एक दिन पहले ही शफकत अमानत अली ने उरी हमले की निंदा की थी. इस मुद्दे पर बॉलीवुड में अलग अलग राय है. सलमान खान, करण जौहर, हंसल मेहता और अनुराग कश्यप ने जहां पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने जाने के विचार की आलोचना की है वहीं रणदीप हूडा, सोनाली बेन्द्रे और नाना पाटेकर ने इस विचार का समर्थन किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफवाद खान की फिल्म ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’’ इसी महीने दीवाली पर रिलीज होने वाली है जिसका काफी विरोध हो रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फवाद और अन्य पाकिस्तानी कलाकारों माहिरा खान, अली जाफर और आतिफ असलम आदि पर निशाना साधते हुए उन्हें 48 घंटे के अंदर देश छोड़ देने का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि न जाने पर उन्हें बाहर निकाल दिया जाएगा.
बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को लेकर उठे विवाद के बीच अभिनेता फवाद खान ने इस पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. फवाद खान ने कहा है कि दो बच्चों के पिता होने के नाते वह ‘‘अधिक शांतिपूर्ण दुनिया’’ के लिए प्रार्थना और कामना करते हैं.
फवाद ने कहा ‘‘मैं अपने सभी प्रशंसकों और पाकिस्तान तथा भारत में सह कलाकारों का एवं दुनिया भर में रह रहे उन लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने प्यार और विभाजित दुनिया में एकता के महत्व में अपने विश्वास को लगातार समर्थन दिया है.’’
उन्होंने कहा ‘‘मैं इस मामले में पहली बार बोल रहा हूं. अगर मेरे नाम से हाल फिलहाल में कुछ कहा गया है तो उसे खारिज करें क्योंकि मैंने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है.’’
अभिनेता ने अपनी कथित भारत विरोधी टिप्पणियों की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह इस मामले में पहली बार बोल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मीडिया और दुनिया भर के शुभचिंतकों ने उनसे पिछले कुछ दिनों में हुए दुखद घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया मांगी थी. फवाद ने फेसबुक पर लिखा है ‘‘दो बच्चों का पिता होने के नाते मैं और लोगों की तरह ही प्रार्थना और कामना करता हूं कि हम अधिक शांतिपूर्ण दुनिया बना सकते हैं और उसमें रह सकते हैं. मेरा मानना है कि अपने बच्चों के लिए यह हमारी जिम्मेदारी है जो हमारा आने वाला कल हैं.’’
34 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने जुलाई में भारत किसी खतरे के चलते नहीं छोड़ा था बल्कि वह अपनी पत्नी सदफ के साथ रहना चाहते थे जो उनके दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -