आंख मारने के बाद मशहूर हुई प्रिया प्रकाश अब हो रही हैं बोल्ड, ये तस्वीरें हैं गवाह
वहीं साड़ी में उनके इस सेक्सी अंदाज को काफी पसंद किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(Photo: @priya.p.varrier)
(Photo: @priya.p.varrier)
हाल ही ऐसी खबरें आईं हैं कि एक कमर्शियल एड के लिए प्रिया प्रकाश ने 1 करोड़ रुपए की डील साइन की है.
ये तस्वीरें प्रिया प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
गाउन में कुछ दिनों पहले प्रिया प्रकाश एक इवेंट में नज़र आईं थीं.
वीडियो वायरल होने के बाद प्रिया प्रकाश की डिमांड भी बढ़ गई है.
(Photo: @priya.p.varrier)
कभी मासूम सी नज़र आने वाली प्रिया प्रकाश अब ग्लैमरस और बोल्ड होती जा रही हैं.
(Photo: @priya.p.varrier)
(Photo: @priya.p.varrier)
आगे देखिए प्रिया प्रकाश की कुछ और भी तस्वीरें
इस एड से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स तो अभी सामने नहीं आईं हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस एड की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में किया जाएगा.
आंख मारकर एक छोटी सी वीडियो से देश को दीवाना बनाने वाली प्रिया प्रकाश वॉरियर इन दिनों अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -