मांग में सिंदूर भरकर पति निक जोनास संग शॉट लगाती दिखीं प्रियंका, देखें बर्थडे पार्टी की खूबसूरत Photos
इतना ही नहीं प्रियंका और निक इस दौरान एक दूसरे को शॉट्स भी देते नजर आए. दोनों की ये तस्वीर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. (Photo Credit- Instagram @priyankacentral)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाम की बात करे तो प्रियंका आने वाले समय में 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी. (Photo Credit- Instagram @priyankacentral)
ये सितारे काम से समय निकालकर अक्सर ही एक दूसरे के साथ वक्त बिताते नज़र आते हैं. (Photo Credit- Instagram @priyankacentral)
बता दें कि प्रियंका के 36वें बर्थडे पर निक ने ग्रीस में ही शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके बाद इन दोनों सितारों ने कुछ महीने डेटिंग की और फिर पिछले साल दिसंबर में शादी रचा ली. (Photo Credit- Instagram @priyankacentral)
तस्वीर के कैप्शन में निक ने लिखा, मेरी दुनिया की रोशनी. मेरा दिल. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. जन्मदिन मुबारक हो. (Photo Credit- Instagram @priyankacentral)
जिसमें निक ने अभिनेत्री को 'मेरी दुनिया की रोशनी' कहकर संबोधित किया है. निक ने गुरुवार की शाम को इंस्टाग्राम पर प्रियंका के 37 वर्ष के होने के अवसर पर एक हल्की गुलाबी रंग की साड़ी पहने अभिनेत्री की तस्वीर साझा की. (Photo Credit- Instagram @priyankacentral)
निक जोनास ने अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा जोनास के लिए दिल छू लेने वाली जन्मदिन की शुभकामनाएं साझा की है.(Photo Credit- Instagram @priyankacentral)
प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनकी बहन परिणीति और मम्मी मधु चोपड़ा भी नजर आईं. (Photo Credit- Instagram @priyankacentral)
इस बर्थडे सेलीब्रेशन की तस्वीरों में सबसे खास बात ये थी कि प्रियंका चोपड़ा एकतरफ जहां बेहद हॉट लग रही थी, वहीं वो इस खूबसूरत लाल ड्रेस के साथ माथे पर सिंदूर लगाकर पहुंची थी. (Photo Credit- Instagram @priyankacentral)
देसी गर्ल प्रिंयका चोपड़ा जोनास ने कल अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उनके फैंस को इस सेलिब्रेशन की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार था. (Photo Credit- Instagram @priyankacentral)
देसी गर्ल प्रिंयका चोपड़ा जोनास ने कल अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उनके फैंस को इस सेलिब्रेशन की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार था. (Photo Credit- Instagram @priyankacentral)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -