प्रियंका चोपड़ा ने सेलिब्रेट किया पापा का बर्थडे, मां के साथ डिनर पर काटा केक
डिनर के दौरान प्रियंका चोपड़ा और उनकी मम्मी ने केक भी काटा. प्रियंका की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने गुरुवार को अपने स्वर्गीय पिता डॉ. अशोक चोपड़ा का जन्मदिन मां मधु चोपड़ा के साथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान वो मां मधु चोपड़ा के साथ डिनर पर गईं थी और दोनों ने सेलिब्रेशन किया. उनकी इस दौरान की खूबसूरत तस्वीरें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सेलिब्रेशन से पहले प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए उन्हें याद किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पापा को याद करते हुए प्रियंका ने सओशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे पापा’, आप बहुत याद आते हो और हमेशा आओगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पोस्ट किए वीडियों में प्रियंका की जिंदगी के वे सभी खूबसूरत लम्हे दिखाई देते हैं जो उन्होंने अपने पिता के साथ बिताए हैं. प्रियंका के स्कूल के दिनों से लेकर बड़े होने तक की कुछ तस्वीरें इस वीडियो में दिखाई देती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान प्रियंका हमेशा की तरह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थी. वहीं उनकी मम्मी भी पिंक कलर की साड़ी में काफी अच्छी लग रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि प्रियंका इन दिनों मंगेतर निक जोनास के साथ शादी को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं. हाल ही में उनके रोके की रस्म हो चुकी है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -