प्रियंका चोपड़ा के रोका सेरेमनी में सलमान की बहन अर्पिता सहित पहुंचे कई करीबी, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके अमेरिकन ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास की रोके की सेरेमनी मुंबई में प्रियंका के घर पर हो रही है. इस सेरेमनी में प्रियंका के बेहद करीबी लोग ही पहुंचे हैं, जिनमें सलमान खान की बहन अर्पिता खान शामिल हैं. अर्पिता के अलावा प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा और उनके कुछ करीबी रिश्तेदार भी इस समारोह में पहुंचे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिर्फ दोस्त और रिश्तेदार ही नहीं बल्कि प्रियंका के घर कुछ पडित भी पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस सेरेमनी में सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी पहुंची हैं. बता दें कि अर्पिता प्रियंका की करीबी दोस्त मानी जाती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
प्रियंका के करीबी मुश्ताक खान भी इस मौके पर वहां पहुंचे. इस सेरेमनी में सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी पहुंची हैं. बता दें कि अर्पिता प्रियंका की करीबी दोस्त मानी जाती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि प्रियंका के इस रोके सेरेमनी में बॉलीवुड से कोई बड़ा सितारा अब तक नहीं पहुंचा हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अब मेहमानों के पहुंचने और रोके की तस्वीरें आने के बाद सारे कयास सही ही साबित हुए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि कल से ही प्रियंका के घर की सजावट शुरू हो गई थी, जिससे साफ हो गया था कि उनके यहां कुछ बड़ा कार्यक्रम होने वाला है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
प्रियंका के घर से आ रही इस तरह की तस्वीरों और वीजियोज को देखने के बाद तो फैंस को बस इस बात का इंतजार है कि कब प्रियंका खुद अपने और निक के रिलेशन का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि प्रियंका के घर उनके और निक के लिए पहले एक पूजा का आयोजन किया जाएगा. इसके बात फिर कुछ रीति रिवाज होंगे और फिर लंच. लंच में देसी गर्ल ने पंजाबी मेन्यू रखा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि कुछ देर पहले ही निक और प्रियंका की एक बेहतरीन तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें पीछे देखें तो N P लिखा हुआ है. तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें निक जोनास प्रियंका, चोपड़ा के घर आए हुए हैं. इस वक्त प्रियंका और निक की पंजाबी रस्मो-रिवाज़ के साथ रोका सेरेमनी हुई. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -