निक जोनास के साथ अफेयर पर प्रियंका चोपड़ा की मां ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा है
प्रियंका की मां मधु से जब पूछा गया कि वह निक के बारे में क्या सोचती हैं तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं उनसे पहली दफा मिली हूं, तो अभी उनके बारे में किसी तरह की कोई राय बनाना जल्दबाज़ी होगी.”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल निक और पूरे परिवार के साथ गोवा छुट्टियां मनाने के लिए रवाना हो गईं.
मां से मिलवाने के बाद प्रियंका ने परिणीति और आलिया सहित कई दोस्तों को अपने घर बुलाया और निक से मुलाकात कराई.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. जाने माने सिंगर निक जोनास से प्रियंका चोपड़ा के डेटिंग की खबरों पर अब उन्होंने खुद ही मुहर लगा दी है. शुक्रवार को प्रियंका चोपड़ा अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मुंबई पहुंचीं. इसके बाद रात में प्रियंका चोपड़ा ने निक को अपनी मां से मिलवाया.
निक जोनास से मुलाकात के बाद मधु चोपडा़ ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है.
आपको बता दें कि प्रियंका और निक की मुलाकात पहली बार पिछले साल मेट गाला के रेड कार्पेट पर हुई थी. तभी से दोनों एक दूसरे के साथ देखे जाने लगे. हाल के दिनों में ऐसे कई मौके आए, जब निक और प्रियंका को एक साथ देखा गया. दोनों कई दफा हाथों में हाथ डाले भी नज़र आए हैं.
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु ने इस मुलाकात के बाद कहा, “हम बस डिनर के लिए बाहर गए थे, वहां निक भी मौजूद थे. लेकिन वहां बहुत बड़ा ग्रुप था. वहां 10 अनजाने लोग थे. इसलिए मुझे निक को जानने का सही से मौका ही नहीं मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -