जोधपुर की ठंड से बचाने के लिए ईशा अंबानी को मंगेतर ने पहनाई अपनी ब्लेज़र, तस्वीरें हैं कमाल
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी में पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ. आज कैथोलिक शादी अटेंड करने के बाद ईशा अंबानी अपने भाई आकाश अंबानी और होने वाली भाभी श्लोका के साथ वापस मुंबई लौट गईं. लेकिन इस बीच ईशा अंबानी जोधपुर की कड़ाके की ठंड से बचने के लिए मंगेतर आनंद पीरामल का ब्लेज़र पहने हुए दिखीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान श्लोका और आकाश अंबानी भी वहां नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दोनों लोग मुंबई लौटने के दौरान काफी खुश नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने आज जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में एक दूसरे से कैथोलिक रीति रिवाजों से शादी रचाई है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आज कैथोलिक ट्रेडिशन के मुताबिक दोनों ने एक दसूरे को KISS भी किया. शादी के बाद निक ने प्रियंका को गोद में उठा लिया और फिर दोनों ने डांस भी किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शादी जोधपुर के उम्मेद पैलेस में हुई. अपनी ज़िंदगी के इस खास लम्हें पर प्रियंका चोपड़ा ने Ralph Lauren का गाउन पहना. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जोनस ने भी रॉल्फ लौरेन का बनाया सूट पहना था. प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, निक के तीनों भाईयों जो, केविन और फ्रेंकी सहित दोनों परिवारों के सदस्यों ने भी रॉल्फ लौरेन के ही सूट पहने थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें की अब दो दिसंबर को प्रियंका निक हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी रचाएंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ईशा अंबानी की इन तस्वरों की खूब चर्चा हो रही है. तस्वीरों में ईशा वही ब्लेज़र ओढ़े नज़र आ रही हैं जो उनके मंगेतर आनंद पिरामल एयरपोर्ट पर पहने हुए दिखाई दिए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मुंबई वापस लौटते वक्त इशा अंबानी गोल्डन रंग की ड्रेस में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -