‘पटाखा’ के प्रमोशन पर पहुंची सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान ने जमकर की मस्ती, देखें तस्वीरें
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान आज मुंबई में जुहू के सन एंड सैंड होटल अपनी फिल्म ‘पटाखा’ के प्रमोशन के लिए पहुंचीं. इस दौरान दोनों ही सितारे बेहद खुश और मस्ती के मूड में नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरतलब है कि राधिका ने सीरियल ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ से सीरियल की दुनिया में कदम रखा था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि राधिका मदान फिल्म ‘पटाखा’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इससे पहले वो छोटे पर्दे पर काफी नाम कमा चुकी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
राधिका ‘पटाखा’ के अलावा फिल्म ‘बधाई हो’ में भी नज़र आएंगी. इस फिल्म में वो आयुष्मान खुराना के अपोज़िट दिखेंगी. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं, सान्या मल्होत्रा की बात की जाए तो उन्होंने आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
‘पटाखा’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लेकिन ऐसी बहनें जो एक दूसरे से हर दम लड़ती झगड़ती रहती हैं और जमकर नफरत करती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान ‘पटाखा’ में एक दूसरे की बहनों की किरदार निभा रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
‘पटाखा’ का निर्देशन मशहूर निर्देशक विशाल भारद्वाज कर रहे हैं. इस फिल्म में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार में दिखेंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
प्रमोशन के दौरान राधिका और सान्या बेहद खूबसूरत ड्रेस में भी पहुंची थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -