Raees vs Kaabil: देश ही नहीं विदेशो में भी शाहरुख और ऋतिक की फिल्मों की हो रही है ‘बल्ले बल्ले’
शाहरुख खान की ‘रईस’ और ऋतिक रोशन की काबिल दोनों ही फिल्मों ने भारत में जबरदस्त कमाई की है.जहां एक तरफ ‘रईस’ ने 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है, तो वहीं दूसरी ओर ऋतिक की ‘काबिल’ भी पीछे नहीं है, ‘काबिल’ ने 10 दिन में अब तक 97 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है. अब हम आपको बताते है कि दोनों ही फिल्में दुनिया के बाजार में कहां खड़ी हैं और 10 दिनों के बाद किस फिल्म ने कितनी कमाई की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मामले में भी शाहरुख खान की ‘रईस’ ऋतिक की ‘काबिल’ से काफी आगे चल रही है. ‘रईस’ का विदेशी कलेक्शन अब तक लगभग 75 करोड़ का रहा है.
शाहरुख खान की रईस को 60 प्रतिशत सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. जल्द ही फिल्म देश में 150 करोड़ रुपए के आंकड़े को भी छू सकती है.
गौरतलब है कि ऋतिक की ‘काबिल’ 40 प्रतिशत सिनेमाघरों में रिलीज की गई है, उसके बावजूद भी फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है.
रिलीज के 10 दिनों में ऋतिक की ‘काबिल’ नें ओवरसीज मार्केट में अब तक लगभग 29 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -