शौचालय नहीं होने पर तलाक लेने कोर्ट पहुंची महिला, अक्षय ने कहा- बदलाव से खुशी हो रही है
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक याचिका करने वाली महिला का कहना है कि कई बार उसने शौचालय नहीं होने की शिकायत अपने घर वालों से की, लेकिन उसके घरवालों ने उसकी बात नहीं सुनी और शिकायत करने पर उसे मारते पीटते भी रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान के भिलवाड़ा जिले की एक फैमिली कोर्ट ने एक महिला की तलाक की अर्जी को मंजूर कर लिया है. महिला ने ये अर्जी इसलिए लगाई थी, क्योंकि उसके घर में शौचालय नहीं है.
फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है.
कोर्ट का कहना है कि यह एक विडंबना ही है कि लोग शराब, तंबाकू और फोन पर तो बहुत सारे पैसे खर्च कर देते हैं, लेकिन अपने घर में शौचालय नहीं बनवाते.
खबर है कि महिला की शादी भिलवाड़ा के अतुन गांव में साल 2011 में हुई थी. शादी के बाद उसे पता चला कि उसके ससुराल में न ही अलग कमरा है और न ही शौचालय.
भिलवाड़ा के इस मामले में कोर्ट ने भी सख्ती दिखाई है. मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस राजेंद्र कुमार ने कहा है कि घर में शौचालय का नहीं होना महिला के प्रति क्रूरता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने साल 2015 में फैमिली कोर्ट में इस बिनाह पर तलाक की अर्जी लगाई थी कि उनके ससुराल में शौचालय नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
गौरतलब है कि अक्षय कुमार कि हालिया रिलीज फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ शौच की समस्या पर ही आधारित है. अक्षय फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी इस समस्या को ज़ोर शोर से उठाते रहे हैं.
अक्षय ने अपनी ट्वीट में लिखा, “अगर आप कुछ नहीं बदलेंगे, तो कुछ नहीं बदलेगा! मुझे खुशी है कि चीज़ें बल रही हैं.”
महिला की अर्जी मंजूर किए जाने पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने खुशी जताई है और एक ट्वीट भी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -