रणबीर ने ऐश्वर्या पर किया था कुछ ऐसा कमेंट, अब दी सफाई
उन्होंने आगे कहा कि मैं ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में योगदान देने के लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा. मैं ऐसा कुछ कहकर उनका अपमान नहीं कर सकता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App34 साल के अभिनेता ने कहा, ‘‘ऐश्वर्या इतनी शानदार अभिनेत्री हैं और पारिवारिक मित्र भी हैं. वह भारत की सबसे प्रतिभाशाली एवं सम्मानित महिलाओं में से एक हैं.''
रणबीर ने फिर कहा, ‘‘तभी मैंने सोचा, कभी ऐसा मौका नहीं मिलेगा, इसलिए मैंने भी मौके पर चौका मार दिया.’’ अब अभिनेता ने एक बयान में कहा कि उनकी कमेंट को खराब तरीके से लिया गया.
अभिनेता ने कहा था कि ऐश्वर्या ने तब उनसे कहा कि वह ऐसा ठीक से करें क्योंकि वे आखिर में कलाकार हैं.
उन्होंने फिल्म में अपने और ऐश्वर्या के बीच बोल्ड सीन को लेकर एक रेडियो इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इतनी शर्म महसूस हुई कि उनके हाथ कांप रहे थे और उन्हें ऐश्वर्या के गाल छूने में भी झिझक हो रही थी.
रणबीर ने कहा कि उन्हें दुख है कि हल्के फुल्के अंदाज में की गयी बातचीत को संदर्भ से बढ़ा चढ़ाकर और सनसनीखेज तरीके से पेश किया गया.
अभिनेता रणबीर कपूर ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म की अपनी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक इंटरव्यू में की गयी अपनी एक कमेंट पर सफाई दी है और कहा कि वह उनका सम्मान करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -