सोनम कपूर की शादी में पहुंचीं रानी मुखर्जी, मंडप के बाहर पैपराजी को दिए पोज
सोनम औऱ आनंद की शादी के लिए फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचार साल की दोस्ती को सोनम और शादी में बदलने जा रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनम की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान रानी की बेटी आदिरा उनके साथ नजर नहीं आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनम कपूर की शादी उनकी मौसी कविता सिंह के घर पर हो रही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रानी के कपूर फैमिली से काफी अच्छे संबंध हैं. ऐसे में उन्होंने सोनम की शादी की एक भी रस्म मिस नहीं की है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
नीले रंग के लहंगे में रानी काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं साथ ही हैवी ज्वैलरी उनके इस लुक को सपोर्ट भी कर रही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंज आहूजा की शादी की रस्मे शुरू हो गईं हैं. ऐसे में बी टाउट के कई सेलिब्रिटीज शादी में शिरकत करने के लिए मंडप पहुंच गए हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए महेंदी और संगीत में नजर आई रानी मुखर्जी बेहद खूबसूरत अंदाज में सोनम की शादी में भी पहुंच गईं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -