इटली के लेक कोमो में रणवीर सिंह के साथ सात फेरे लेंगी दीपिका पादुकोण, देखें वेन्यू के शाही नज़ारे
बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ग्रैंड वेडिंग के फंक्शंस इटली के लेक कोमो में शुरू हो चुके हैं. ऐसे में इस शादी के आलीशान वेन्यू की कुछ बेहद खूबसूर तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं. वेन्यू की तस्वीरें देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App28 दिसंबर को रणवीर की फिल्म 'सिंबा' रिलीज होने वाली हैं. फिल्म का प्रमोशन शुरू होने से पहले रणवीर हनीमून से वापस आ जाएंगें.
साथ ही मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि शादी के बाद दोनों कुछ समय के लिए हनीमून पर भी जाएंगे.
इसके बाद 21 नवंबर को परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेंगलुरू और फिर मुंबई में रिसेप्शन होगी.
शादी के बाद रणवीर और दीपिका 18 नवंबर को शादी के बाद पहली बार इंडिया आएंगें.
बताया जा रहा है कि ये शादी पंजाबी और साउथ इंडियन दोनों तरह के रीति रिवाजों के साथ होने वाली है.
परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने के बाद 10 नवंबर को रणवीर और दीपिका साथ ही इटली रवाना हो गए.
शादी की रस्में 2 नवंबर को दीपिका के घर पर हुई नंदी पूजा ही शुरू हो गई थीं. इसके बाद 4 नवंबर को रणवीर सिंह के घर पर हल्दी की रस्म हुई थी.
इस विला की टैरेस पर गार्डन बना हुआ है जहां से लेक कोमो के शानदार नजारे दिखाई देते हैं.
ये तस्वीरें हैं इटली के विला डेल बेलविएनीलो की. ये एक बेहद खूबसूरत विला है जिसकी टैरेस किसी फेयरीटेल की तरह दिखाई देती है.
वेन्यू की इस तस्वीरों को देखने के बाद साफ है कि ये जगह बहुत ही आलीशान है. इस विला में एक रात गुजारने की कीमत 8 से 10 लाख के बीच पड़ती हैं.
इस फेयरी टेल वेडिंग के लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं. 14 और 15 नवंबर को होने वाली ये स्टार वेडिंग पिछले काफी समय से टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -