PICS: दीपिका की पसंद से सजा है शादी का मंडप, देखें कहां आज सात फेरे लेंगे रणवीर दीपिका
दोनों ने अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखा है. रणवीर और दीपिका पिछले कई दिन से शादियों की रस्मों में लगे हैं और इटली में हैं, लेकिन दोनों की इस ड्रीम वेडिंग की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इटली के खूबसूरत लेक कोमो में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं.
निजी शादी समारोह के बाद यह जोड़ी बेंगलुरू में 21 ननंवबर को और मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी देगी.
दोनों बुधवार को कोंकणी रीति-रिवाजों से शादी करेंगे जबकि अगले दिन वे पारंपरिक आनंद कारज समारोह में शादी करेंगे.
दीपिका और रणवीर ने सोमवार शाम को एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और मंगलवार दोपहर को मेंहदी कार्यक्रम और शाम को संगीत कार्यक्रम हुआ.
लेकिन जिस जगह ये दोनों शादी करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी के लिए मंडप दीपिका की पसंद के फूलों से सजाया गया है. आगे की स्लाइड्स में देखें बेहद खूबसूरत तस्वीरें..
जानकारों ने बताया कि कड़े सुरक्षा निर्देशों और लोगों के कमरों के बाहर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देने के कारण प्रशंसक अपने चहेते कलाकारों की शादी से जुड़े कार्यक्रमों की झलक नहीं देख पा रहे हैं.
शादी समारोह में लगभग 40 मेहमान शामिल होंगे. विवाह पूर्व कार्यक्रमों की झलक सोशल मीडिया पर देखने के लिए दोनों के प्रशंसक बेताब हैं, लेकिन दोनों समारोह को निजी बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
रणवीर दीपिका की शादी देल बलबियानेलो (villa del balbianello) में होनी हैं, लेकिन दीपिका और रणवीर परिवार और दोस्तों के साथ लेक कोमो के पास बने कास्टा दीवा रिसॉर्ट और स्पा (CastaDiva Resort & SPA) में ठहरे हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -