एक्सप्लोरर
IN DEPTH: दीपिका के कलीरों से लेकर रणवीर के माथे की मुंडावली तक सबकुछ है बेहद खास
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/16082817/de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/9
![दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बड़े ही खास अंदाज में इटली के लेक कोमो में एक दूसरे संग शादी रचाई है. दोनों की शादी दो अलग-अलग रीति रिवाजों से हुई . इस दौरान दोनों की इस फेयरीटेल वेडिंग की ड्रेस भी बेहद खास थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/16080929/grid.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बड़े ही खास अंदाज में इटली के लेक कोमो में एक दूसरे संग शादी रचाई है. दोनों की शादी दो अलग-अलग रीति रिवाजों से हुई . इस दौरान दोनों की इस फेयरीटेल वेडिंग की ड्रेस भी बेहद खास थी.
2/9
![रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें से एक में वो सिंधी रीति रिवाजों के अनुसार और एक में कोकंणी रिवाजों के अनुसार शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं. इस तस्वीर में वो साउथ इंडियन यानी कोंकणी रिवाजों के अनुसार शादी करते दिख रहे हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/15231136/DsDQ0dnUwAAZrne.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें से एक में वो सिंधी रीति रिवाजों के अनुसार और एक में कोकंणी रिवाजों के अनुसार शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं. इस तस्वीर में वो साउथ इंडियन यानी कोंकणी रिवाजों के अनुसार शादी करते दिख रहे हैं.
3/9
![वहीं, लाल जोड़े में सजी दीपिका पादुकोण भी हाथों में कलीरे और मांग टीका लगाए सिंधी रिवाजों के मुताबिक तैयार हुईं है. दीपिका ने सिर पर जो चुनरी ओड़ी है उस पर 'सदा सौभाग्य वती भव:' लिखा नजर आ रहा है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/15154335/2222.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं, लाल जोड़े में सजी दीपिका पादुकोण भी हाथों में कलीरे और मांग टीका लगाए सिंधी रिवाजों के मुताबिक तैयार हुईं है. दीपिका ने सिर पर जो चुनरी ओड़ी है उस पर 'सदा सौभाग्य वती भव:' लिखा नजर आ रहा है.
4/9
![लाल-गोल्डन शेरवानी पहने रणवीर सिंह इस तस्वीर में मैचिंग सेहरा बांधे नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो कुंदन की ज्वैलेरी पहने नजर आ रहे हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/15211537/22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लाल-गोल्डन शेरवानी पहने रणवीर सिंह इस तस्वीर में मैचिंग सेहरा बांधे नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो कुंदन की ज्वैलेरी पहने नजर आ रहे हैं.
5/9
![कोंकणी रिवाजों के अनुसार दूल्हा बने रणवीर सिंह ने सफेद कुर्ता और गोल्डन धोती पहनी है. वहीं, दीपिका ने इस दौरान लाल और गोल्डन रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है . आप रणवीर सिंह के माथे पर मुंडवली भी देख सकते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/15210828/DsDRA1bX4AAmnWw.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोंकणी रिवाजों के अनुसार दूल्हा बने रणवीर सिंह ने सफेद कुर्ता और गोल्डन धोती पहनी है. वहीं, दीपिका ने इस दौरान लाल और गोल्डन रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है . आप रणवीर सिंह के माथे पर मुंडवली भी देख सकते हैं.
6/9
![वहीं, लाल जोड़े में सजी दीपिका पादुकोण के हाथों में शगुन की थाली नजर आ रही है. थाली में हल्दी कुमकुम के साथ दो सफेद फूल और एक इत्र की बॉटल नजर आ रही है. ये शगुन की थाली शादीशुदा महिला को दी जाती है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/15210546/DsDRA1bX4AAmnWw.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं, लाल जोड़े में सजी दीपिका पादुकोण के हाथों में शगुन की थाली नजर आ रही है. थाली में हल्दी कुमकुम के साथ दो सफेद फूल और एक इत्र की बॉटल नजर आ रही है. ये शगुन की थाली शादीशुदा महिला को दी जाती है.
7/9
![लाल और गोल्डन शेरवानी में रणवीर सिंह और सुर्ख लाल जोड़े में सजी दीपिका पादुकोण की ये सिंधी रीति रिवाजों से शादी की रस्मों तो निभाते दिख रहे हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/15205246/DsDQ1OAU8AUeoNb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लाल और गोल्डन शेरवानी में रणवीर सिंह और सुर्ख लाल जोड़े में सजी दीपिका पादुकोण की ये सिंधी रीति रिवाजों से शादी की रस्मों तो निभाते दिख रहे हैं.
8/9
![बता दें कि शादी के बाद रणवीर और दीपिका 18 नवंबर को इंडिया वापस लौटेंगे. इसके बाद ये कपल 21 नवंबर को बैंगलुूरू में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/15202525/deepika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि शादी के बाद रणवीर और दीपिका 18 नवंबर को इंडिया वापस लौटेंगे. इसके बाद ये कपल 21 नवंबर को बैंगलुूरू में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेगा.
9/9
![21 में बेंगलुरू के बाद 28 नवंबर को रणवीर-दीपिका मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं. (सभी तस्वीरें - इंस्टाग्राम )](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/15193844/43820685_1885631418153337_8198975769851172095_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
21 में बेंगलुरू के बाद 28 नवंबर को रणवीर-दीपिका मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं. (सभी तस्वीरें - इंस्टाग्राम )
Published at : 16 Nov 2018 08:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)