खूब खुश हैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, गृह प्रवेश के लिए 'मस्तानी' पहुंचीं ससुराल
रणवीर और दीपिका का गृह प्रवेश सिंधी रीति रिवाजों से होगा. दीपिका शादी के बाद पहली बार अपनी ससुराल रणवीर सिंह के घर पहुंची हैं. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह की बहन ने अपने भाभी दीपिका पादुकोण के लिए कुछ सरप्राइज भी प्लान किया है. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
ये बात जगजाहिर है कि रणवीर सिंह का अपनी बहन रितिका को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. अपने कई इंटरव्यू में रणवीर अपनी बहन का जिक्र कर चुके हैं. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
खबरों के मुताबिक रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के लिए मुंबई के वर्ली इलाके में नया घर खरीदा है. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
रणवीर का एक घर खार इलाके में भी है. दीपिका और रणवीर का गृहप्रवेश खार वाले घर में ही होगा. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
यहां कुछ दिन रहने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह वर्ली वाले नए घर में रहने जाएंगे. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
एयरपोर्ट पर रणवीर और दीपिका की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों फैंस की भीड़ जमा हो गई. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
इसके साथ ही भारी संख्या में मीडिया कर्मी भी मौजूद थे. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
रणवीर और दीपिका जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले अफरातफरी का माहौल हो गया. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
सुरक्षाकर्मियों को दोनों को वापस ले अंदर ले जाने पड़ा. इसके बाद उन्हें दूसरे दरवाजे से बाहर निकाला गया. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
इस दौरान रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण की सुरक्षा को लेकर बेहद सीरियस दिखे. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
उन्होंने अपने हाथ से दीपिका के आस पास घेरा बना रखा था. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
रणवीर और दीपिका के चेहरे पर बेहद खूबसूरत मुस्कान देखने को मिली. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
इस दौरान दोनों ही एक जैसे आउटफिट्स में ट्विनिंग करते दिखाई दे रहे थे. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
दोनों ने व्हाइट और लाल रंग के कपड़ों में में दिखाई दिए. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
दीपिका पादुकोण लाल दुपट्टे में नई नवेली दुल्हन लग रही हैं वहीं रणवीर भी ट्रेडिशनल आउटफिट्स में बेहद खुश दिख रहे थे. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
दोनों ने एक दूसरे का हाथा हुआ है और दीपिका ने मांग में सिंदूर लगाया हुआ है. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -