बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में एक इवेंट में बेहद खास अंदाज में पहुंचीं. दीपिका और रणवीर की शादी को जल्द ही एक साल होने वाला है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस कपल की एक दूसरे को लेकर दिवानगी अक्सर फैंस का भी दिस धड़का जाती है.


दीपिका एक इवेंट के लिए पहुंचीं और इवेंट के लिए तैयार होने के बाद अपनी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर हैंडल की. इन तस्वीरों में दीपिका पादुकोण लाल रंग की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहने नजर आईं. यूं दीपिका पादुकोण हमेशा से ही अपनी लुक्स और ड्रेसिंग को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार उनके इस खूबसूरत अंदाज के रणवीर सिंह भी कायल नजर आए.


जानिए गब्बर सिंह यानि अमजद खान के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें


दीपिका पादुकोण की तस्वीर पर रणवीर सिंह बेहद खास कमेंट किया. दीपिका पादुकोण ने अपने तस्वीर शेयर करते हुए अपनी इस लाल ड्रेस के कलर को लेकर कई बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''लाल रंग से लोगों को भूख लगती है. इसी के साथ लाल रंग लोगों को आपकी ओर आकर्षित करता है, लोगों को एक्साइट करता , एनर्जी देता है और दिल की धड़कन को भी बढ़ा देता है. आज मेरे साथ ये सब होने वाला है.''









लाल रंग को लेकर दीपिका पादुकोण के इन विचारों पर पति रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया. रणवीर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''हां, ऊपर तुमने जो भी लिखा वो सब हो रहा है मेरे साथ.'' इसके बाद रणवीर ने दो और कमेंट किए जिनमें उन्होंने लिखा, ''ये पैशन का रंग और मेरे जज्बे का भी.''


शादी की सालगिरह के लिए है खास प्लान


एबीपी न्यूज़ को मिली खास जानकारी के मुताबिक, दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर दुनिया भर में प्रसिद्ध तमिलनाडु के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना करने और फिर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने का फैसला किया है.


बीमारी से उभरकर स्पोर्टी अंदाज में एयरपोर्ट पर नजर आईं दीपिका पादुकोण, यहां देखें खास तस्वीरें






सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, दीपिका और रणवीर कल यानि 13 नवंबर को मुम्बई से तिरूपति के लिए रवाना होंगे और इसके बाद दोनों अमृतसर के‌ लिए रवाना होंगे. ग़ौरतलब है कि इस धार्मिक यात्रा के दौरान दीपिका और रणवीर के साथ दोनों के नजदीकी पारिवारिक सदस्य भी साथ में होंगे.

IN PICS: इंटरनेशनल पॉप सिंगर केटी पेरी पहुंची मुंबई, स्वागत में करण जौहर देंगे ग्रैंड पार्टी