एक्सप्लोरर
DeepVeer Wedding Anniversary: आज ही के दिन शादी के बंधन में बंधे थे रणवीर-दीपिका, यहां देखें शादी की कुछ खास तस्वीरें

1/14

इसलिए इस कपल ने दोनों ही के रिवाजों के अनुसार दो बार शादी की. एक बार सिंधी रस्मों के अनुसार तो एक बार साउथ इंडियन रिवाजों के अनुसार.
2/14

इस तस्वीर में आप इन दोनों को शादी की रस्म अदा करते हुए देख सकते हैं. दोनों किस कदर एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
3/14

वहीं, इस तस्वीर में आप इस कपल को साउथ इंडियन गैटअप में देख सकते हैं. ये तस्वीरें साउथ इंडियन शादी की तस्वीरें हैं.
4/14

आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि दोनों किस कदर एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर इनकी सिंधी शादी की तस्वीर है.
5/14

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में सात फेरे लिए और एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं.
6/14

ये तस्वीर इनकी मेहंदी की तस्वीर है. इसमें आप देख सकते हैं कि रणवीर और दीपिका दोनों ही अपने हाथों में मेंहदी लगाए नजर आ रहे हैं. इन दोनों के अलावा इस तस्वीर में दोनों की मम्मी और बहनें भी नजर आ रही हैं.
7/14

अपनी शादी को इन दोनों ने भले ही मीडिया और फैंस से छिपाकर रखा हो, लेकिन शादी की रस्मों को ये दोनों ने खूब इंजॉय किया.
8/14

इस कपल ने एक नहीं बल्कि दो रीति-रिवाजोंके अनुसार शादी की थी. इसके पीछे की वजह दोनों के अलग-अलग बैकग्राउंड्स हैं. असल में रणवीर सिंह सिंधी हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण साउथ इंडियन.
9/14

बॉलीवुड के सबसे हॉट और क्यूट कपल्स में शुमार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. इस खास दिन पर हम आपके लिए इन दोनों की शादी की वेडिंग एल्बम लेकर आए हैं. जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स का रुख करके देख सकते हैं.
10/14

शादी की पहली सालगिरह के मौके पर एबीपी न्यूज की ओर से भी दीपिका - रणवीर को शुभकामनाएं. (सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम @ranveersingh)
11/14

इस कपल ने कुल तीन रिसेप्शन दिए, जिनमें से दीपिका पादुकोण के परिवार और दोस्तों के लिए था, दूसरा रणवीर सिंह के दोस्तों और परिवार वालों के लिए था. इसके बाद तीसरा रिसेप्शन बॉलीवुड के लिए रखा गया था.
12/14

उनके इन लुक्स की चर्चा हर ओर हुई और दोनों ने बड़े ही ग्रेसफुल अंदाज में कैरी भी किया था.
13/14

अपने रिसेप्शन में ये दोनों बेहद खास अंदाज में पहुंचे थे.
14/14

इटली के लेक कोमो में शादी के बाद के इस कपल ने भारत में तीन रिसेप्शन होस्ट किए. इस दौरान इस कपल ने सिर्फ जमकर मस्ती की थी बल्कि खूब ट्रैवल भी किया.
Published at : 14 Nov 2019 08:06 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion