International Customs Day: सूट-बूट में शामिल हुए 'खिलजी', रितेश देशमुख के साथ की जमकर मस्ती
मुंबई में इंटरनेशनल कस्टम्स डे का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की. इस इवेंट में रणवीर कपूर सबसे ज्यादा मस्ती करते आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्टेज पर रणवीर और रितेश दोनों ही बप्पी लहरी के आगे लेट कर उन्हें प्रणाम करने लगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बप्पी लहरी के साथ स्टेड परफॉर्मेंस करते रणवीर और रितेश. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रितेश देशमुख के साथ डांस करते रणवीर सिंह. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म की रिलीज के बाद से रणवीर काफी जश्न मना रहे हैं. ऐसे में इस इवेंट के दौरान उनकी खुशी साफ झलक रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रितेश देशमुख के साथ स्टेज पर मस्ती करते रणवीर सिंह. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
स्टेज पर मस्ती में झूमते रणवीर. रणवीर की ये खुशी तो जायज है. हाल ही में उनकी फिल्म 'पद्मावत' उनके करिेयर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म जो बन गई है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रणवीर और रितेश दोनों की काफी हैंडसम लग रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस इवेंट के दौरान रणवीर सिंह पूरा समय रितेश देशमुख के साथ में ही नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वरुण हमेशा की ही तरह इस दौरान भी काफी अच्छे लग रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं वरुण धवन भी इवेंट में इस लुक में नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -