IN PICS: फिल्म '83' की टीम के साथ लंदन रवाना हुए रणवीर सिंह, क्रिकेट टीम के अंदाज में पहुंचे एयरपोर्ट
खास बात ये रही कि इस दौरान फिल्म 83 की टीम असली इंडियन क्रिकेट टीम के अंदाज में एयरपोर्ट पहुंची. पूरी कास्ट एक बस में सवार होकर एयरपोर्ट पर पहुंची जिस अंदाज में इंडियन क्रिकेट टीम पहुंचती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि फिल्म की पूरी टीम शूटिंग के लिए लंदन रवाना हुई है.
फिल्म '83' में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, दिलीप वेंगसरकर की भूमिका आदिनाथ एम. कोठारे निभाते नजर आएंगे. फिल्म में रणवीर के अलावा पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम और चिराग पाटिल भी हैं. (सभी तस्वीरें मानव मंगलानी)
रणवीर सिंह ने इस फिल्म के लिए पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव के प्रशिक्षण में हरिकेन (तूफान) बनने की ट्रेनिंग ली है.
1983 के वर्ल्ड कप की कहानी लेकर जल्द ही रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर आने वाले हैं. इन दिनों रणवीर सिंह अपनी टीम के साथ जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ और बलविंदर सिंह संधू भारत की 1983 विश्व कप जीत पर आधारित फिल्म '83' की टीम की मदद करने के लिए आगे आए हैं और इसकी टीम को क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं.
फिल्म की पूरी टीम इस दौरान सूट-बूट में नजर आई और एक दूसरे के साथ काफी इंजॉय भी करती दिखी.
रणवीर सिंह '83' की टीम के साथ काफी कन्फर्टेबल नजर आए. इस दौरान वो जमकर मस्ती भी करते नजर आए. आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि रणवीर और पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के साथ मजाक करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म की शूटिंग के लिए रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. इस दौरान एयरपोर्ट पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट साथ नजर आई.
साकिब सलीम वर्ष 1983 क्रिकेट विश्व कप पर बनने वाली फिल्म में दिखाई देंगे. उनका कहना है कि इस स्पोर्ट्स ड्रामा का हिस्सा होना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -