स्ट्रगल कर सुपरस्टार बनने वाले अक्षय कुमार की 25 अनसुनी कहानियां
अक्षय कुमार अपनी सास डिम्पल कपाड़िया के घर के सामने से जब भी गुजरते हैं तो वे कार में से ही फोन कर डिम्पल को खिड़की पर आने के लिए कह देते हैं. और कार में बैठे-बैठे ही डिम्पल को नमस्कार कर लेते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार आजकल ख़ूब चर्चा में हैं. इस साल उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला और अब वे फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भी अक्षय का रुतबा बढ़ता जा रहा है. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ अनसुनी और दिलचस्प कहानियां...
अक्षय की आठ फिल्मों के नाम में 'खिलाड़ी' शब्द आया है. इसलिए अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है. बता दें कि उनकी खिलाड़ी शब्द वाली ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं.
स्ट्रगल के दौरान अक्षय कुमार को जब पता चला कि राजेश खन्ना को फिल्म 'जय शिव शंकर' के लिए युवा कलाकार की जरूरत है तो वे उनके दफ्तर जा पहुंचे. दो-तीन घंटे तक उन्होंने राजेश खन्ना का इंतजार किया, लेकिन राजेश खन्ना उनसे मिले बिना ही चले गए. अक्षय ने उस दिन सपने में भी नहीं सोचा था कि वो एक दिन राजेश खन्ना की बेटी से शादी भी करेंगे.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने वो दौर भी देखा है जब दीपक तिजोरी जैसे स्टार्स का ऑटोग्राफ लेने के लिए लोगों की भीड लगा करती थी और वहां खड़े अक्षय को कोई पूछता तक नहीं था.
इसके बाद मिस्टर खिलाड़ी का नाम जिस हसीना के साथ जुड़ा उसके साथ उनके ब्रेकअप की नहीं बल्कि शादी की खबर आई. बॉलीवुड का ये लवर ब्वॉय शादी के बंधन में बंध गया. अक्षय ने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से 17 जनवरी 2001 को शादी कर ली.
रेखा से रोमांस की खबरें खत्म हुई तो अक्षय की जिंदगी में आ गईं शिल्पा शेट्टी. रवीना की ही तरह शिल्पा से भी अक्षय की सगाई हुई. और सगाई के बाद ब्रेकअप...फिर ब्रेकअप के बाद शिल्पा भी अक्षय पर खूब बरसीं.
रवीना के बाद अक्षय का नाम रेखा के साथ भी जुड़ा जो अक्षय के साथ फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में अहम भूमिका निभा रही थी. वैसे कहा ये भी गया कि रेखा वाली ये भूमिका पहले डिंपल कपाड़िया निभाने वाली थी जो बाद में अक्षय की सासू मां बनीं. अक्षय और रेखा की हॉट केमेस्ट्री को देखकर तो यही लगता है कि अच्छा ही हुआ कि ऐसा नहीं हुआ.
कहते हैं अक्षय और रवीना ने सगाई तक कर ली थी और रवीना अक्षय के लिए बॉलीवुड मे अपना करियर तक छोड़ने को तैयार हो गई थीं. लेकिन रवीना और अक्षय की लव स्टोरी ज्यादा वक्त तक नहीं चली और फिर ब्रेकअप के बाद रवीना ने अक्षय पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी.
अगर बात की जाए अक्षय की प्रेम कहानियों की तो सबसे पहले अक्षय कुमार का दिल आया था मॉडल और एक्ट्रेस पूजा बत्रा पर...लेकिन जब अक्षय ने मस्त मस्त रवीना को देखा तो जैसे वो पूजा को भूल ही गए.
मॉडलिंग के दिनों में एक बार अक्षय कुमार एक बंगले की दीवार पर शूटिंग कर रहे थे और वहां से गार्ड ने उन्हें भगा दिया था. बता दें कि आज यही बंगला अक्षय ने खरीदा लिया है.
अक्षय को पहचान मिली फिल्म खिलाड़ी से...और ये फिल्म भी उन्हें इसलिए मिली थी क्योंकि प्रोड्यूसर के पास अक्षय के अलावा कोई और विकल्प नहीं था.
आपको बता दें कि अक्षय की पहली फिल्म जब रिलीज हुई तो पूरा परिवार उनकी फिल्म देखने गया था.
मेकअप मैन नरेंद्र सिंह ने अक्षय को फिल्म प्रोड्यूसर प्रमोद चक्रवर्ती से मिलवाया जिन्होंने अक्षय के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट किया. जब उन्हें ये चेक मिला उस वक्त घड़ी में 6 बजे थे. अगर अक्षय उस मॉडलिंग असाइमेंट के लिए चले गए होते तो शायद अक्षय को ये फिल्में नहीं मिल पाती. अक्षय बताते हैं कि आज भी वो मेकअप मैन उनके साथ ही हैं.
अक्षय की ये फ्लाइट क्या छूटी उनकी तो जैसे किस्मत ही बदल गई. जिस दिन अक्षय की फ्लाइट छूटी उसी दिन वो शाम को एक मेकअप मैन से मिले, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई.
काम की तलाश में घूम रहे अक्षय को एक मॉडलिग असाइनमेंट मिला. उन्हें शाम को 6 बजे फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन सुबह उनके घर के फोन की घंटी बजी. जिसके साथ उन्हें शूट पर जाना था. उसने उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई क्योंकि अक्षय की ये फ्लाइट शाम 6 बजे नहीं बल्कि सुबह 6 बजे की थी.
जयेश शेठ ने एक बार अक्षय को गोविंदा के पास भेजा. गोविंदा ने अक्षय को देखने के बाद उनसे कहा कि तुम हीरो क्यों नहीं बनते? गोविंदा ने अक्षय़ से हीरो बनने की बात क्या कही, अक्षय की तो जैसे किस्मत ही खुल गई. अक्षय ने एक फ्लाइट मिस कर दी और फिर उसके बाद एक मेकअप मैन ने उन्हें दिलवा दी उनकी पहली फिल्म.
अक्षय को कोई बड़ी फिल्म तो दूर मॉडलिंग का भी कोई अच्छा ऑफर नहीं मिल रहा था. इसलिए उन्होंने फोटोग्राफर जयेश शेठ को असिस्ट करना शुरू कर दिया, ताकि वो बिना पैसे लिए उनका पोर्टफोलियो बना दें.
अक्षय कभी नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में हीरो बनें. वो तो चाहते थे कि उन्हें कोई भी छोटा मोटा रोल मिल जाए. अक्षय अपनी पहली फिल्म में हीरोइन के ट्रेनर थे. फिल्म आज में उन्होंने छोटा सा रोल किया. इसी फिल्म में हीरो का नाम अक्षय था और अक्षय इस फिल्म में हीरोइन के दीवाने थे. बस फिर क्या था उन्होंने भी अपना नाम बदल अक्षय कुमार रख लिया.
फिर राजीव ने मुंबई आकर बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाना शुरू किया. फिर उन्हें कुछ विज्ञापन भी मिलने लगे. विज्ञापन तो बड़े होते थे लेकिन उनमें अक्षय का रोल बहुत छोटा होता था.
बैंकॉक में राजीव मार्शल आर्ट सीख रहे थे लेकिन रोजी रोटी के लिए पैसों की जरूरत थी लिहाजा अक्षय ने वहां के एक होटल में वेटर का काम करना शुरु कर दिया.
राजीव यानी अक्षय ब्रूस ली के दीवाने थे. वो हीरो नहीं बनना चाहते थे. वो बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाना चाहते थे. जब उन्होंने अपने पापा को ये बात बताई तो पापा ने लोन लेकर उन्हें कुछ पैसे दिए और बैंकॉक भेज दिया.
9 सितंबर 1967 को अमृतसर में जन्में अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरीओम भाटिया है. दिल्ली के चांदनी चौक में बचपन गुजारने के बाद अक्षय मुंबई आए और डॉन बॉस्को स्कूल और गुरुनानक खालसा कॉलेज में पढ़ाई की. बड़ी मुश्किल से 12वीं पास की लेकिन अक्षय को इसका बिल्कुल दुख नहीं है.
पिछली कई फिल्मों जैसे एयरलिफ़्ट, रुस्तम, बेबी, जॉली एलएल बी-2 पर ग़ौर करें तो नजर आएगा कि सलमान या शाहरुख से अलग अक्षय अब सिर्फ अपने बंधे-बंधाए स्टाइल, इमेज या स्टारडम पर नहीं खेल रहे हैं बल्कि ऐसी फिल्में भी कर रहे हैं जो या तो असलियत के करीब है या देशभक्ति जैसे विषयों पर आधारित है. साथ ही वो इतने अनुशासन से काम करते हैं कि साल में उनकी 3-4 फिल्में रिलीज़ हो जाती हैं, जबकि दूसरे बड़े स्टार्स की ज़्यादातर एक ही फिल्म रिलीज़ हो पाती है.
इस फिल्म का ट्रेलर देखकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता मिशन से जोड़ कर इसकी तारीफ की थी.
अक्षय की फिल्म इस शुक्रवार यानी 11 अगस्त को रिलीज़ हुई है. पहले शाहरुख की बड़ी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' भी इसी दिन अक्षय की फिल्म के साथ रिलीज़ होनी थी लेकिन अक्षय के बढ़ते स्टारडम को देखते हुए शाहरुख ने अपनी फिल्म की रिलीज़ 11 अगस्त से बदलकर 4 अगस्त कर दी थी. ये अलग बात है कि इसके बावजूद शाहरुख की फिल्म फ्लॉप हो गई है.
शायद ऐसा पहली बार हुआ हो कि किसी हिंदी फिल्म का नाम 'टॉयलेट...' हो और उसमें एक सुपरस्टार हीरो हो. अक्षय कुमार की फॉर्म को देखते हुए लगता है कि 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' भी हिट साबित होगी. ये फिल्म देश के गावों में शौचालयों की कमी की समस्या पर आधारित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -