एक्सप्लोरर
शादी से पहले रोज रात अर्पिता के घर जाया करते थे आयुष शर्मा, बेहद दिलचस्प है इनकी ये 'लवयात्रा'
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/05084746/5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/9
![सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने आज बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. लेकिन आयुष का फिल्मी सफर शुरू होने से पहले ही वो सेलेब बन गए थे. उन्होंने साल 2014 में सलमान खान की बहन अर्पिता से शादी की थी. इन दोनों की प्रेम कहानी कम दिलचस्प नहीं है. आगे की स्लाइड्स में जानिए कुछ खास बातें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/05084245/aayush.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने आज बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. लेकिन आयुष का फिल्मी सफर शुरू होने से पहले ही वो सेलेब बन गए थे. उन्होंने साल 2014 में सलमान खान की बहन अर्पिता से शादी की थी. इन दोनों की प्रेम कहानी कम दिलचस्प नहीं है. आगे की स्लाइड्स में जानिए कुछ खास बातें
2/9
![साल 2014 में शादी के बाद अब अर्पिता और आयुष एक बेटे के पेरेंट हैं. जिंदगी में इस बड़े और खास बदलाव को लेकर आयुष कहते हैं, ''आहिल जब से हमारी लाइफ में आया है सब कुछ अच्छा चल रहा है. आहिल जब से पैदा हुआ है उसका ख्याल अर्पिता रख रही हैं. आज तक हमने कभी नैनी नहीं रखी. आहिल जो कुछ भी सीख रहा है वो अर्पिता से ही सीख रहा है. उसे इससे अच्छी मां नहीं मिलेगी. अर्पिता को इससे अच्छा बेटा नहीं मिलेगा. तो सब खुश हैं.'' सभी तस्वीरें- INSTAGRAM](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/05084238/9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2014 में शादी के बाद अब अर्पिता और आयुष एक बेटे के पेरेंट हैं. जिंदगी में इस बड़े और खास बदलाव को लेकर आयुष कहते हैं, ''आहिल जब से हमारी लाइफ में आया है सब कुछ अच्छा चल रहा है. आहिल जब से पैदा हुआ है उसका ख्याल अर्पिता रख रही हैं. आज तक हमने कभी नैनी नहीं रखी. आहिल जो कुछ भी सीख रहा है वो अर्पिता से ही सीख रहा है. उसे इससे अच्छी मां नहीं मिलेगी. अर्पिता को इससे अच्छा बेटा नहीं मिलेगा. तो सब खुश हैं.'' सभी तस्वीरें- INSTAGRAM
3/9
![वहीं, सलमान के बारे में बात करते हुए आयुष ने बताया, ''वो काफी स्वीट हैं. जब वो मुझे मिले तो मुझे बहुत कंफर्टेबल फील कराया. मेरे बारे में सब कुछ जाना. उस वक्त मैं 24 साल का था और अर्पिता 26 साल की थी. इतनी यंग एज में शादी का अप्रूवल पाना बहुत बड़ी बात है. सलमान भाई अर्पिता के फादर फीगर की तरह हैं. उन्होंने कहा कि तुम दोनों साथ में हो तो मैं तुम्हारे साथ हूं. और आज तक वो हमारे साथ खड़े रहते हैं.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/05084231/8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं, सलमान के बारे में बात करते हुए आयुष ने बताया, ''वो काफी स्वीट हैं. जब वो मुझे मिले तो मुझे बहुत कंफर्टेबल फील कराया. मेरे बारे में सब कुछ जाना. उस वक्त मैं 24 साल का था और अर्पिता 26 साल की थी. इतनी यंग एज में शादी का अप्रूवल पाना बहुत बड़ी बात है. सलमान भाई अर्पिता के फादर फीगर की तरह हैं. उन्होंने कहा कि तुम दोनों साथ में हो तो मैं तुम्हारे साथ हूं. और आज तक वो हमारे साथ खड़े रहते हैं.''
4/9
![अर्पिता का कहना है कि खुद उनके भाई ने उनसे कहा कि वो आयुष से मिलना चाहते हैं. इसके बाद आयुष ने ही भाई से रिश्ते के बारे में बात की. अर्पिता ने बताया कि इस वजह से उन्हें अपने परिवार से इस रिश्ते को लेकर ज्यादा कुछ बात नहीं करनी पड़ी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/05084223/6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्पिता का कहना है कि खुद उनके भाई ने उनसे कहा कि वो आयुष से मिलना चाहते हैं. इसके बाद आयुष ने ही भाई से रिश्ते के बारे में बात की. अर्पिता ने बताया कि इस वजह से उन्हें अपने परिवार से इस रिश्ते को लेकर ज्यादा कुछ बात नहीं करनी पड़ी.
5/9
![वहीं, अर्पिता से जब पूछा गया कि उन्होंने आयुष में ऐसा क्या देखा कि ज़िंदगी बिताने के बारे में सोच लिया तो उनका जवाब था, ''आयुष सच में बहुत ईमानदार हैं. मेरा परिवार भी बहुत ईमानदार है. मुझे ये बात बहुत पसंद आई. मेरे परिवार ने मुझे बहुत दुलार के साथ रखा है तो मुझे ऐसे इंसान की तलाश थी जो सलमान भाई और डैड की तरह मुझे दुलार और प्यार से रख सके.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/05084213/5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं, अर्पिता से जब पूछा गया कि उन्होंने आयुष में ऐसा क्या देखा कि ज़िंदगी बिताने के बारे में सोच लिया तो उनका जवाब था, ''आयुष सच में बहुत ईमानदार हैं. मेरा परिवार भी बहुत ईमानदार है. मुझे ये बात बहुत पसंद आई. मेरे परिवार ने मुझे बहुत दुलार के साथ रखा है तो मुझे ऐसे इंसान की तलाश थी जो सलमान भाई और डैड की तरह मुझे दुलार और प्यार से रख सके.''
6/9
![आयुष ने आगे कहा, ''धीरे-धीरे हम साथ में ज्यादा समय बिताने लगे. इसके बाद मैंने अर्पिता को प्रपोज किया और उन्होंने उसे स्वीकारा. आज मैं बहुत लकी हूं कि वो मेरी पत्नी हैं.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/05084002/4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुष ने आगे कहा, ''धीरे-धीरे हम साथ में ज्यादा समय बिताने लगे. इसके बाद मैंने अर्पिता को प्रपोज किया और उन्होंने उसे स्वीकारा. आज मैं बहुत लकी हूं कि वो मेरी पत्नी हैं.''
7/9
![आयुष ने बताया, ''मैं दिल्ली से हूं मैंने गणेश चतुर्थी नहीं देखी थी. मुंबई आकर पता चला कि ये इतना बड़ा फेस्टिवल है. इस फेस्टिवल के दिन सब लोग आते हैं और इतना पॉजिटिव माहौल रहता है. उसके बाद ये मेरा पसंदीदा फेस्टिवल हो गया.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/05083953/3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुष ने बताया, ''मैं दिल्ली से हूं मैंने गणेश चतुर्थी नहीं देखी थी. मुंबई आकर पता चला कि ये इतना बड़ा फेस्टिवल है. इस फेस्टिवल के दिन सब लोग आते हैं और इतना पॉजिटिव माहौल रहता है. उसके बाद ये मेरा पसंदीदा फेस्टिवल हो गया.''
8/9
![एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए आयुष शर्मा ने बताया, ''हम लोग कॉमन दोस्त की वजह से मिले थे. उस वक्त हम दोनों ही सिंगल थे. हर रात हम अर्पिता के घर पर खाना खाने जाते थे. इनके घर का खाना इतना लजीज होता था कि हर रोज ही पहुंच जाते थे. हम लोग कॉल करते थे अर्पिता को कि क्या कर रही हो. ये कहती थी कि बस घर पर हूं फिर हम पहुंच जाते थे.''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/05083944/2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए आयुष शर्मा ने बताया, ''हम लोग कॉमन दोस्त की वजह से मिले थे. उस वक्त हम दोनों ही सिंगल थे. हर रात हम अर्पिता के घर पर खाना खाने जाते थे. इनके घर का खाना इतना लजीज होता था कि हर रोज ही पहुंच जाते थे. हम लोग कॉल करते थे अर्पिता को कि क्या कर रही हो. ये कहती थी कि बस घर पर हूं फिर हम पहुंच जाते थे.''
9/9
![इन दोनों की मुलाकात 2013 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद बातों और मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता गया और दोनों एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो 'लवयात्री' बन गए.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/05083937/1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दोनों की मुलाकात 2013 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद बातों और मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता गया और दोनों एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो 'लवयात्री' बन गए.
Published at : 05 Oct 2018 08:51 AM (IST)
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion