तैमूर ने सैफ-करीना के साथ गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा, कभी गोद में तो कभी कंधे पर बैठे दिखे छोटे नवाब
देश भर में आज 70वें गणतंत्र दिवस की धूम है. ऐसे में करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे छोटे नवाब भी किसी से पीछे नहीं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतैमूर ने अपनी मम्मी करीना कपूर खान और पापा सैफ अली खान के साथ काफी शानदार अंदाज में तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस का सेलिब्रेशन किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इससे पहले स्वतंत्रा दिवस पर भी तैमूर की झंडा फहराते तस्वीरें सामने आई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान करीना की फैमिली की काफी सारी तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करीना कपूर हर त्यौहार को अपनी फैमिली के साथ बेहद शानदार अंदाज में सेलिब्रेट करती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर जैसे-जैसे बड़े हो रहे है उनके मम्मी पापा उन्हें खाने-पीने, पढ़ने-खेलने से लेकर हर त्यौहार तक का ज्ञान दे रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कभी तैमूर प्ले स्कूल तो कभी खेलते दिखाई देते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इनता ही नहीं आए दिन घुड़सवारी की ट्रेनिंग लेते भी तैमूर की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि तैमूर बॉलीवुड के तमाम स्टार किड्स में सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर रोज़ाना ही पापाराज़ी के फ्रेम में रहते हैं. उनकी नई नई तस्वीरें रोज़ाना आती रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
महज दो साल की उम्र में ही तैमूर पैपराजी और लाइमलाइट को हैंडल करना बखूबी सीख चुके हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि दिसंबर में सैफ और करीना ने बेटे तैमूर का दूसरा बर्थडे केपटाउन में सेलिब्रेट किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके बाद वो अपने मम्मी-पापा के साथ स्विटजरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए गए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आगे की स्लाइड्स में देखिए इस छोटे से परिवार की खूबसूरत सी तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जहां सैफ ब्लू कलर के कुर्ते में दिखाई दे रहे थे वहीं उनकी गोदी में तैमूर सफेद कुर्ते पजामे में बेहद क्यूट लग रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान तैमूर की निगाहें पैपराजी पर ही टिकी रहीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान तैमूर पापा सैफ के कंधे पर भी बैठे दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -