Republic day: 'उरी' के वो डायलॉग्स जिन्हें सुनकर कई गुना बढ़ जाएगा देशभक्ति का जुनून
पाकिस्तान जो भाषा समझता है...उसी भाषा में पाकिस्तान को समझाने का समय अब आ गया है- यामी गौतम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'उरी' उरी अटैक से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक के घटना क्रम पर आधारित है. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है इसके साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ये फिल्म 2019 की पहली 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म है. फिल्म की सफलता में इसके डायलॉग्स ने काफी अहम भूमिका निभाई है जिन्हें सुनने के बाद हॉल तालियों की आवाज से गूंज उठा. गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां पढिये उरी के खास डायलॉग्स.
ज्यादा नाटक किया ना... तेरे अखरोट तेरे मुंह से बाहर निकाल दूंगी- यामी गौतम
ये हिन्दुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा... ये नया हिन्दुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी- परेश रावल
वक्त आ गया है, खून का बदला खून से लेने का- विक्की कौशल
उन्हें कश्मीर चाहिए, और हमे उनका सिर- विक्की कौशल
फर्ज और फर्जी में एक मात्रा का अंतर होता है... अगर मैं अपने देश, अपने भाईयों के लिए अब नहीं लड़ा, तो मैं अपनी ही नजरों में फर्जी बनकर रह जाऊंगा.- विक्की कौशल
अपनी बहात्तर हूरों को हमारा सलाम बोलना... कहना दावत पे इंतजार करें, आज बहुत सारे मेहमान भेजने वाले हैं- विक्की कौशल
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -