दिशा पाटनी और रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की बिकिनी फोटोज, जरा सी देर में हो गईं वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपनी बेहद हॉट और बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं. रिया की ये लेटेस्ट बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं दिशा पाटनी की बात करें तो दिवाली पर दिशा की ये तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी. (Photo: rhea_chakraborty)
दिशा ने इस लेटेस्ट तस्वीर से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है. (Photo: dishapatani)
रिया पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'जलेबी' को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं. (Photo: rhea_chakraborty)
रिया की इन लेटेस्ट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. (Photo: rhea_chakraborty)
वहीं रिहा ने एक एक कर काफी सारी तस्वीरें अपने अकाउंट से शेयर कर दी हैं. (Photo: rhea_chakraborty)
रिया की इस तस्वीरो को भी सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है. इसमें वो एक बच्चे के सात खेलती दिखाई दे रही हैं. (Photo: rhea_chakraborty)
फिल्मी करियर से पहले रिया एमटीवी के शो 'पेप्सी एमटीवी वासअप', 'टिकटैक कॉलेज बीट' और 'एमटीवी गोन इन 60 सेकेंड्स' को होस्ट करती दिखा चुकी हैं. (Photo: rhea_chakraborty)
समंदर किनारे मस्ती करती रिया. (Photo: rhea_chakraborty)
इन दिनों रिया का सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो उनकी बिकिनी तस्वीरों से गुलजार है. (Photo: rhea_chakraborty)
रिया ने फिल्म 'मेरे डेड की मारुति' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसके साथ ही वो फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'दोबारा: सी योर एविल' में कैमियो रोल प्ले करती दिखीं थी. (Photo: rhea_chakraborty)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -