ऋषि कपूर ने ट्विटर पर तैमूर नाम का विरोध कर रहे लोगों को जमकर लताड़ा
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर मां बन गई हैं और दो दिन पहले उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. जैसे ही करीना और सैफ ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखने की घोषणा की, इस पर विवाद हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद भी ऋषि कपूर ने एक के बाद एक जवाब देते हुए कई ट्विट्स किए. एक के जवाब में ऋषि ने लिखा, ‘अलेक्जेंडर और सिकंदर कोई संत नहीं थे. वो भी एक आम नाम ही है. तुम्हें क्या तकलीफ है?’
ऋषि कपूर ने ट्विटर पर कल शाम लिखा, ‘माता-पिता अपने बच्चे का नाम जो भी रखें, लेकिन इस बात को लेकर आप लोग परेशान क्यों हैं? उसके नाम से आपका कोई लेना देना नहीं, आप लोग अपना काम करें. ये उनके मां-बाप की इच्छा है.’
आपको बता दें कि बेटे के जन्म के बाद से ही हॉस्पिटल में करीना कपूर और तैमूर से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है.
कपूर से लेकर पटौदी खानदान तक सभी लोग इस नन्हें मेहमान से मिलने पहुंच रहे हैं. कल सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान भी अपने छोटे भाई से मिलने पहुंचे.
यहां आपको ये भी बता दें कि सैफ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत क्रिकेट खिलाड़ी व पटौदी रजवाड़े के नवाब मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं. दशकों पहले सैफ की शादी अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ हुई थी. अब दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. अमृता से उनके दो बच्चे- बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं.
इसके बाद लोग लगातार ऋषि कपूर को जवाब देने लगे और सवाल करने लगे. इस यूजर ने लिखा, ‘सभी नामों में से तैमूर. माता-पिता इतना बेहुदा नाम कैसे रख सकते हैं. इसके बाद ऋषि कपूर और भी भड़क गए और उन्होंने जवाब में लिखा, ‘तुम सिर्फ अपने काम से काम रखों. तुम्हारे बेटे का नाम तो नहीं रखा ना. तुम कमेंट करने वाले कौन हो?’
कल ऋषि कपूर भी अपनी पत्नी नीतू के साथ करीना से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे. इसके अलावा अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान, सोहा सहित कई और खास लोग हॉस्पिटल के बाहर दिखे.
एक और ट्वीट में ऋषि कपूर ने गुस्से में लिखा, बहुत से लोगों को मैं ब्लॉक करने जा रहा हूं. अब कोई बहस नहीं. बस अब चुप हो जाओ.’
लगातार दो दिन से इस नाम को लेकर सोशल मीडिया पर इस सितारे की खूब आलोचना हुई. अब आलोचना करने वालों को करीना कपूर के अंकल ऋषि कपूर ने करारा जवाब दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -