अक्षय कुमार की 'गोल्ड' देखने पहुंचे सचिन तेंदुलकर, साथ में पत्नी अंजलि और बेटी सारा भी आईं नजर
सचिन तेंदुलकर का बेटी सारा इस दौरान बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुलामी का बदला जिस तरीके से तपन दास लेता है वह देखने लायक है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जब हर तरफ नफरत की आग हो और दंगे-फसाद हो रहे हों ऐसे में तपन दास कैसे टीम इंडिया को फिर तैयार करता है? आखिर तक कैसे अपने अनुकूल परिस्थियां ना होने के बावजूद देश का सिर गर्व से ऊंचा करता है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सचिन तेंदुलकर कम ही फिल्में देखने जाते हैं लेकिन 'गोल्ड' स्पॉर्ट्स पर आधारित फिल्म हैं ऐसे में क्रिकेट के भगवान इसे कैसे मिस कर सकते थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आजादी तो मिल जाती है लेकिन बंटवारे की शर्त पर. देश के साथ भारतीय टीम भी भारत-पाकिस्तान में बट जाती है. टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से ज्यादातर पाकिस्तान चले जाते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उनकी इस दौरान कई सारी प्यारी तस्वीरें सामने आईं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अक्षय कुमार की 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'गोल्ड' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ ये फिल्म देखने पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आखिरकार आजादी के जंग के वक्त तपन दास को पता चलता है कि 1948 में ओलंपिक होने वाला है. वह ठान लेता है कि हॉकी में गोल्ड मेडल भारत ही लाएगा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कसक अपना झंडा ना फहराए जाने की,अपना राष्ट्रगान ना गाए जाने की...उसी वक्त टीम का मैनेजर तपन दास (अक्षय कुमार) प्रण लेता है कि एक दिन जब देश आजाद होगा तो फिर गोल्ड मेडल जीतेंगे और अपना तिरंगा फहराएंगे. इसके बाद विश्व में चल रहे अशांति की वजह से कई बार ओलंपिक रद्द हो जाता है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस फिल्म की कहानी शुरु होती है 1936 में हुए ओलंपिक से जब ब्रिटिश इंडिया के तहत भारतीय टीम गोल्ड मेडल तो जीत लेती है लेकिन उनके दिल में एक कसक रह जाती है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री मौनी रॉय ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ये फिल्म अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपेनर बन गई है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वीकेंड के बाद भी टिकट विंडों के बाहर दर्शकों की भीड़ देखी जा सकती है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि 'गोल्ड' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि 'गोल्ड' भारत के राष्ट्रील खेल हॉकी पर आधारित फिल्म है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि भी फॉर्मल लुक में दिखाई दे रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -