In Pics: स्विट्जरलैंड जाकर सैफ-करीना ने दी Good News, करिश्मा कपूर ने शेयर की खास तस्वीरें
बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान और सैफ अली खान न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए स्विट्जरलैंड चले गए हैं. यहां से अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने सभी की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों के साथ-साथ करिश्मा कपूर ने सैफ-करीना की तस्वीरों को ऐसा कैप्शन दिया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. (Photo Credit: @therealkarismakapoor Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये पहली बार नहीं है जब तैमूर परिवार के साथ यूं फॉरेन ट्रिप इंजॉय कर रहे बल्कि इससे पहले भी वो कई बार छुट्टियों में यूं इंजॉय करते दिखाई दे चुके हैं. (Photo Credit: @therealkarismakapoor Instagram)
करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर अप्डेट देते हुए स्विट्जरलैंड से स्नो कवर्ड ये व्यू शेयर किया है. (Photo Credit: @therealkarismakapoor Instagram)
करीना कपूर और तैमूर के साथ अभिनेत्री करिश्मा कपूर. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. (Photo Credit: @therealkarismakapoor Instagram)
करिश्मा कपूर के इस कैप्शन को देखने के बाद फैंस के बीच करीना कपूर की दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की चर्चा काफी तेजी से हो रही है. दरअसल करिश्मा कपूर मे सैफ-करीना की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'ये गुड न्यूज़ हैं'. (Photo Credit: @therealkarismakapoor Instagram)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि स्विट्जरलैंड में सभी काफी मस्ती कर रहे हैं. वहीं तैमूर भी इन दौरान काफी क्यूट अंदाज में कपड़ों से ढंके स्नोफॉल इंजॉय कर रहे हैं. (Photo Credit: @therealkarismakapoor Instagram)
ऐसे में सभी चर्चा कर रहे हैं कि सैफ और करीना दूसरी बार बेबी प्लान कर रहे हैं. आपको बता दें कि ऐसा नहीं है बल्कि करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज़' रिलीज हुई है. करीना प्रमोशन के बाद स्विट्जरलैंड चली गई. ऐसे में फिल्म की रिलीज पर करिश्मा कपूर ने ये खास कैप्शन शेयर किया है. (Photo Credit: @therealkarismakapoor Instagram)
तैमूर का बर्थडे और क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद सैफ-करीना, करिश्मा और तैमूर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए स्विट्जरलैंड रवाना हो गए. (Photo Credit: @therealkarismakapoor Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -