प्रियंका-निक के रिसेप्शन में पहुंचे सलमान खान और कैटरीना कैफ, सामने आईं बेहद खास तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनास के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बेहद डैशिंग अंगाज में शिरकत की. इस दौरान उनकी और कैटरीना कैफ की काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स का रुख करके देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस पार्टी में दोनों ने काफी देर तक बातचीत भी की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
प्रियंका के रिसेप्शन से सलमान खान और अभिनेत्री सिमी गिरेवाल की काफी सारी बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलमान के फोटो ओप के दौरान सिमी जब वहां पहुंची तो सलमान उनके साथ काफी गर्मजोशी से मुलाकात करते दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सिमी गिरेवाल इस दौरान सफेद रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलमान और सिमी दोनों के ही फैंस को उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद आने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान सलमान और सिमी ने एक दूसरे को गले लगाया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
प्रियंका ने पहले मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की और उसके अगले दिन संगीत सेरेमनी की. शादी की इन रस्मों में दोनों ही परिवारों ने जज़्बे के साथ शिरकत. खासकर संगीत सेरेमनी में, जहां जोनास और चोपड़ा परिवार के बीच डांस कॉम्पिटीशन हुआ. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शादी में चोपड़ा परिवार और जोनास परिवार ने खूब मस्ती भी की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके साथ ही आपको बता दें कि कैटरीना बहुत जल्द शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म 'जीरो' के प्रमोशन में भी काफी बिजी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस फिल्म में सलमान के साथ एक बार फिर से कैटरीना कैफ दिखाई देने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लेकिन निक के साथ शादी के कारण प्रियंका को इस फिल्म से अपना कंसेंट वापस लेना पड़ा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसकी जानकारी फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से ट्वीट के जरिए दी थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
प्रियंका के मना करने के बाद इस फिल्म में कैटरीना का नाम फाइनल किया गया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं कैटरीना कैफ भी इस दौरान साड़ी में काफी खूबसूरत लगी रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि पहले सलमान की इस फिल्म में प्रियंका को साइन किया गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर को ईसाई और 2 दिसंबर को हिंदू मान्यताओं के मुताबिक शादी की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इससे पहले वो दो और रिसेप्शन दे चुकी हैं, जिसमें उनके करीबियों ने शिरकत की थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि प्रियंका गुरुवार को तीसरा रिसेप्शन होस्ट किया है. ये रिसेप्शन खासकर बॉलीवुड के सितारों के लिए ही रखा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत'में बिजी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलमान खान इस दौरान ब्लैक कलर के फॉर्मल्स में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -