अनूठे अंदाज में सलमान ने घर के बाहर फैंस से कहा Good Night, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान से मिलने जाते प्रभु देवा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
काफी तनाव के बाद भाई सलमान के जेल से बाहर आने के बाद उनकी बहन अलवीरा काफी खुश नजर आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलमान की आने वाली फिल्म 'रेस 3' में उनकी को-स्टार जैकलीन भी इस दौरान उनसे मिलने पहुंची. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी सलमान से मिलने पहुंची. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फैंस से हाथ मिलाते राजपाल यादव. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सभी के चेहरों पर सलमान के जेल से बाहर आने की खुशी साफ झलक रही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलमान की बेल की खबर सुनते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी उनके घर पर उनसे मिलने पहुंच गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलमान खान के छोटो भाई सोहेल खान. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फैंस से इशारों में बात करते सलमान खान. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फैंस से गुड नाइट विश करते और घर वापस जाने के लिए कहते सलमान. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलमान खान के साथ फिल्म 'लकी' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली स्नेहा उलाल भी सलमान से मिलने उनके घर पहुंचीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐसे में भाईजान ने भी उन्हें निराश नहीं किया और घर की बालकॉनी में खड़ें होकर सभी का अभिवादन किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलमान खान के दोस्त और उनकी आने वाली फिल्म 'रेस 3' में उनके को-स्टार बॉबी देओल भी सलमान खान से मिलने उनके घर पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलमान से मिलने जाते वरुण धवन. सलमान की बेल से फिल्म इंडस्ट्री में सभी काफी खुश हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलमान के पिता सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलेन सलमान से मिलने जाती हुईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलमान खान के बेल की खबर मिलते ही लाखों की तादाद में उनके फैंस घर के बाहर जमा हो गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं ऐसे में सलमान खान के भाई अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा भी सलमान खान से मिलने पहुंची. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जेल से बेल मिलने के बाद फैंस समेत फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां सलमान से मिलने के काफी बेसब्र दिखाई दिए. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है कैटरीना कैफ का. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलमान खान ने बहुत ही अनोखे अंदाज में घर के बाहर मौजूद लाखों फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए घर जाकर सोने की गुजारिश की. फैंस से सोने का इशारा करते सलमान. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान सलमान खान के साथ उनके पिता सलीम बॉडीगार्ड शेरा, भंजे आहिल भी नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जोधपुर से मुंबई पहुंचे ही पहुंचते ही सलमान खान सबसे पहले अपने पिता सलीम और मां सलमा से मिले इसके बाद घर के बाहर मौजूद फैंस का अभिवादन करने के लिए सलमान घर की बालकॉनी में गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को 20 साल पुराने काला हिरण मामले में सजा के बाद बेल मिल गई है जिससे उनके परिवार और फैंस समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सभी काफी खुश हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए किस तरह अनोखे अंदाज में सलमान ने घर के बाहर खड़े फैंस का अभिवादन किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -