सलमान खान की इन 12 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, बनाई 100 करोड़ क्लब में जगह
साल 2014 में ही रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’. फिल्म को समीक्षकों ने तो काफी लताड़ लगाई लेकिन सलमान के फैंस ने उन्हें निराश नहीं किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 111 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘दबंग’ की रिलीज के एक साल बाद साल 2011 में सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ बड़े परदे पर रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ रुपए कमाए. इसमें सलमान के साथ करीना कपूर खान नजर आई थीं.
साल 2014 में आई फिल्म ‘किक’ में सलमान खान के जबरदस्त स्टंट ने दर्शकों का मन मोह लिया. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 233 करोड़ रुपए को कलेक्शन किया और 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाई..
साल 2018 में ही रिलीज हुई ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए. सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया और बॉक्स ऑफिस पर 339.16 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया.
सलमान खान बॉलीवुड के एकलौते ऐसे कलाकार हैं जिनके नाम पर ऐसी 12 फिल्में दर्ज हैं, जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया है. सलमान इस वक्त बॉलीवुड के टॉप हीरो में शुमार हैं. साल 2009 से पहले उनका करियर डगमगा रहा था लेकिन प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वांटेड’ के बाद सलमान का करियर एक दफा फिर पटरी पर आ गया था. यही नहीं 2010 के बाद से उनकी लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई रही हैं. आज जोधपुर में काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान पर फैसला आने वाला है, ऐसे में हम आपको उनकी उन 12 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस का इतिहास बदलकर रख दिया और 100 करोड़ रुपए के क्लब में आसानी से अपनी जगह पक्की कर ली.
इसी साल बड़े परदे पर सलमान खान की फैमिली ड्रामा ‘प्रेम रतन धन पायो’ रिलीज हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. फिल्म का कुल कलेक्शन 207.40 करोड़ रुपए रहा.
साल 2016 के मई में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' दर्शकों को खूब पसंद आई. यह सलमान की दूसरी फिल्म थी जिसने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म का कुल कलेक्शन 300.45 करोड़ रुपए रहा.
पिछले साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ने भी गिरते पड़ते ही सही, लेकिन 100 करोड़ के क्लब में जगह जरूर बनाई. फिल्म की कुल कमाई 121.25 करोड़ रुपए रही.
साल 2011 में ही सलमान खान की एक और फिल्म ‘रेडी’ रिलीज हुई. इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपए की कमाई की.
‘किक’ के एक साल बाद साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की थी.
‘दबंग’ की कामयाबी को देखते हुए साल 2012 में इसका सीक्वल ‘दबंग 2’ बनाया गया. सलमान खान की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. चुलबुल पांडे का अंदाज लोगों को इतना भाया कि इसने 158.50 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया.
रोमांस, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘एक था टाइगर’ भी दर्शकों को थिएटर तक लाने में कामयाब रही. फिल्म ने 198 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
साल 2010 में सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ रिलीज हुई. इस फिल्म के डायलॉग्स ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई कि इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 138.88 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -