Loksabha Election 2019: कांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर, कई और दिग्गज सितारों के चुनाव लड़ने की है चर्चा
कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए संजय दत्त ने ट्वीट किया, मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने की अफवाहें सच नहीं हैं. मैं अपने देश के साथ खड़ा हूं और अपनी बहन प्रिया दत्त के पूरे समर्थन में हूं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणवी डांसर और फिल्मों में अपने डांस के जलवे बिखेर चुकीं सपना चौधरी को लेकर पहले खबरें आईं कि वो कांग्रेस ज्वाइन कर चुकी हैं और चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन इसके बाद सपना ने खुद सामने आकर साफ किया कि उन्होंने कोई भी पार्टी ज्वाइन नहीं की है.
सनी देओल के चुनाव लड़ने के चर्चा भी काफी जोरों पर है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सनी देओल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेगे. हालांकि इसे लेकर बीजेपी या फिर सनी देओल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
सुपस्टार सलमान खान का नाम भी पहले खूब चर्चाओं में रहा. हालांकि बाद में उनकी ओर से ऐसी सभी खबरों का खंडन कर दिया गया. सलमान खान 2019 में किसी भी सीट से लोक सभा चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के नाम सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी पहले से ही बीजेपी में हैं. मनोज तिवारी इस समय बीजेपी के सांसद और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष हैं. मनोज तिवारी ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के आनंद कुमार 1 लाख से भी ज्यादो मतों से हरा दिया था.
भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिनेश लाल यादव ने आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली है. हालांकि दिनेश लाल यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे इसे लेकर कोई जानकारी शामिल नहीं आ सकी है.
भोजुपरी और बॉलीवुड कलाकार रवि किशन ने आज अपना समर्थन बीजेपी को देते हुए ऐलान किया कि वो इन लोकसभा चुनावों में चुनाव लड़ने जा रहे हैं. रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन चुनावों में भारी मतों से जीतने वाले हैं. रवि किशन ने पीएम मोदी के लिए एक गाना भी गाया है. रवि किशन ने कहा कि इस समय देश में 2014 से भी बेहतर माहौल है और पार्टी जहां से कहेगी वो वहीं से चुनाव लड़ जाएंगे.
देश भर में इन दिनों 2019 लोक सभा चुनावों की तैयारियां हो चुकी हैं. ऐसे में काफी सारी बॉलीवुड सितारों के नाम की चर्चा हो रही हैं कि वो इस बार चुनाव लड़ सकते हैं. अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने आज ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वो भी किसी सीट पर पार्टी की ओर से चुनाव लड़ सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -