बहन अर्पिता की दिवाली पार्टी में सलमान के साथ पहुंचा पूरा परिवार, देखें PICS
अर्पिता खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैमिली पिक शेयर की है. तस्वीर में अर्पिता के साथ सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज़ खान और अर्पिता के पति आयुष शर्मा नजर आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने घर पर एक ग्रैंड दिवाली पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में बॉलीवुड जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. लेकिन अर्पिता की पार्टी की खास बात ये रही कि इसमें उनके पूरे परिवार ने शिरकत की.
हेलन. सभी तस्वीरें: मानव मंगलानी
पार्टी में अरबाज खान ने भी शिरकत की.
सलमान खान इस पार्टी में सोहेल के बड़े बेटे निरवान खान के साथ बातचीत करते हुए नजर आए.
सलीम खान.
पार्टी में सलीम खान, हेलन और सोहेल खान शामिल हुए. इस दौरान हेलन काफी खुश नजर आईं. उन सभी ने एक साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
सलमान खान अपने भतीजे निरवान के साथ.
सोहेल खान के बड़े बेटे निरवान.
अतुल अग्निहोत्री पत्नी अलवीरा खान अग्निहोत्री के साथ.
सोहेल खान पार्टी में अपने दोनों बेटे निरवान और योहान के साथ दिखाई दिए.
अर्पिता के घर पर दिवाली से पहले हुई इस खास पार्टी में सलमान खान का पूरा परिवार शामिल हुआ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -