Notebook Screening: 'नोटबुक' फिल्म देखने सलमान, यूलिया और सोनाक्षी सहित बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे
इस हफ्ते सिनेमाघरों में फिल्म नोटबुक रिलीज होगी. कल मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई जिसे देखने सलमान खान के परिवार सहित कई बड़े सितारे पहुंचे. आगे देखिए तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां पर सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी नज़र आईं.
यूलिया ने जहीर और प्रनूतन के साथ पोज भी दिया.
सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी यहां नज़र आईं.
रेमो डिसूजा भी परिवार के साथ पहुंचे.
तनीषा मुखर्जी भी यहां काफी खूबसूरत अंदाज में नज़र आईं.
सलमान खान का पूरा परिवार ये फिल्म देखने पहुंचा.
सोनाक्षी सिन्हा फ्लोरल ड्रेस में यहां नज़र आईं.
ये फिल्म देखने आयुष शर्मा भी पहुंचे.
आपको बता दें कि सोनाक्षी दबंग की अगली सीरिज में सलमान के साथ फिर नज़र आने वाली हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पहुंचे.
बता दें कि प्रनूतन बहल अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी हैं. बेटी की फिल्म की स्क्रीनिंग के इस खास मौके पर मोहनीश बहन कैसे ना पहुंचते.
इस फिल्म में बच्चे भी नज़र आने वाले हैं. उनके साथ सभी सितारों ने पोज भी दिया.
कुछ दिनों पहले लुका छिपी में नज़र चुकी
इसका निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है.
आपको बता दें कि सलमान खान इस फिल्म के जरिए जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल को लॉन्च कर रहे हैं.
लवरात्रि में नज़र आ चुकी अभिनेत्री वरीना हुसैन भी फिल्म देखने पहुंचीं.
सलमान खान के खास दोस्त अनिल कपूर भी यहां नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -