समीरा रेड्डी ने प्रेग्नेंसी के आठवें महीने में शेयर की बेबी बंप की बेहद खास तस्वीरें, यहां देखिए
समीरा की शादी बिजनेसमैन अक्षय वरडे से 21 जनवरी 2014 को हुई थी. (Photo: reddysameera)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App25 मई 2015 को समीरा ने पहले बच्चे को जन्म दिया था. (Photo: reddysameera)
तस्वीरों को देखने के बाद साफ है कि समीरा अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को खूब इंजॉय कर रही हैं. (Photo: reddysameera)
समीरा ने हिंदी फिल्मों के साथ कई तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. (Photo: reddysameera)
इससे पहले भी समीरा कई बार अपनी बेबी बंप की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. (Photo: reddysameera)
ग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है. बता दें कि ये समीरा का दूसरा बेबी है. (Photo: reddysameera)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि समीरा अपना बेयर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. (Photo: reddysameera)
इस दौरान समीरा ने सोशल मीडिया पर फैंस के जरिए अपनी काफी सारी खूबसूरत बेबी बंप वाली तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. (Photo: reddysameera)
बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी बहुत जल्द दूसरी बार मां बनने वाली हैं. समीरा इस दिनों गोवा में अपना बेबीमून एन्जॉय कर रही हैं. (Photo: reddysameera)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -