Lakme Fashion Week: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दी हीरोइनों को मात, बेहद खूबसूरत अंदाज में की रैंप वॉक
लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट- 2018 में बॉलीवुड अभिनेत्रियां एक से एक गजब के परिधानों में रैंप पर जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं. ऐसे में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी किसी से पीछे नहीं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैसे ही सानिया ने रैंप पर कदम रखा सभी की नजरें उनपर ठहर गईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फैशन डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के साथ सानिया मिर्जा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सानिया मिर्जा ने इस दौरान फैशन डिजाइनर अनुश्री रेड्डी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रैंप पर पोज देतीं सानिया मिर्जा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सानिया ने पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक सा शादी की है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सानिया ने बालों में फूल लगाया था जो उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान सानिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सानिया मिर्जा ने ब्राइडल लहंगे में रैंप वॉक किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -