हाथ में जूते लिए जिम से बाहर निकलीं सारा अली खान, पैपराज़ी को देख दिया ऐसा रिएक्शन
'कूल नंबर 1' के सीक्वल में सारा वरुण धवन के साथ दिखेंगी, जबकि 'लव आज कल 2' में वो कार्तिक आर्यन के साथ नज़र आएंगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसारा अली खान फिलहाल 'लव आज कल 2' और 'कूली नंबर 1' के सीक्वल की शूटिंग कर रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सारा अली खान की अब तक दो फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. 'केदारनाथ' के बाद आई उनकी फिल्म 'सिंबा' तो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' पिछले साल 7 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दोनों ही जिम से बाहर निकलते वक्त बेहद खुश नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि सारा अली खान को हाल ही में हुए आईफा समारोह में केदारनाथ के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का खिताब मिला है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शायद इसीलिए सारा काफी हंस भी रही थीं, उनके इस अंदाज़ को पैराज़ी ने भी अपने कैमरों में कैद कर लिया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान सारा अली खान स्पोर्टवियर में नज़र आईं. खास बात ये थी कि उन्होंने अपने जूते हाथ में पकड़े हुए थे और पैरों में चप्पल पहना हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गौरतलब है कि सारा अली खान अपनी फिटनेस का खूब खयाल रखती हैं. वो अक्सर जिम के बाहर कैप्चर होती रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आज मुंबई में वर्कआउट के बाद जिम से बाहर निकलते वक्त पैपराज़ी के कैमरों में कैद हो गईं. इस दौरान उनके साथ उनकी ट्रेनर नम्रता पुरोहित भी मौजूद थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -