In Pics:'केदारनाथ' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बेहद खूबसूरत अंदाज में नज़र आईं सारा अली खान
सारा और सुशांत की ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं. (Photo: saraalikhan95)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि सारा अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. (Photo: saraalikhan95)
बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही एक स्टार डॉटर होने के कारण सारा की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. (Photo: saraalikhan95)
सोशल मीडिया पर उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. (Photo: saraalikhan95)
सारा ने सोशल मीडिया पर अपनी काफी सारी तस्वीरें फैंस के साथ साझा भी की हैं. (Photo: saraalikhan95)
सारा इस दौरान बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी. (Photo: saraalikhan95)
फिल्म की कहानी गौरी कुंड से लेकर केदारनाथ के बीच 14 किलोमीटर के सफर के इर्द गिर्द घूमती है. है. (Photo: Fotocorp)
फिल्म की टैगलाइन है 'लव इज पिलग्रिमऐज' (प्रेम एक तीर्थयात्रा है).
फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. (Photo: Fotocorp)
फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान पहली बार सारा और सुशांत इस तरह मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दिए. (Photo: Fotocorp)
इस लव स्टोरी को साल 2013 में केदारनाथ में आई भयानक बाढ़ से जोड़कर दिखाया गया है. टीजर के बाद से ही सभी इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड थे. है. (Photo: Fotocorp)
दोनों ही इस इवेंट में काफी खुश और एक्साइटेड दिखाई दे रहे थे. (Photo: Fotocorp)
फिल्म में सुशांत खुशमिजाज, कठिन परिश्रम करने वाले मुस्लिम लड़के के किरदार में हैं. ये लड़का अपना घर चलाने के लिए केदारनाथ धाम के यात्रियों के लिए पिट्ठू का काम करता है. (Photo: Fotocorp)
वहीं सारा अली खान खूबसूरत हिंदू लड़की के रोल में हैं. फिल्म की कहानी इन्हीं दोनों के बीच केदारनाथ यात्रा के वक्त पनपे प्रेम पर आधारित है. (Photo: Fotocorp)
इस फिल्म में सारा और सुशांत लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. (Photo: Fotocorp)
ट्रेलर लॉन्च के दौरान सारा ने डेब्यू फिल्म से जुड़े कई एक्सपीरियंस सभी के साथ साझा किए. (Photo: Fotocorp)
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म 'केदारनाथ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में फिल्म की पूरी टीम ने शिरकत की. इस दौरान सारा और सुशांत की काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं. (Photo: Fotocorp)
फिल्म की पूरी टीम इस इवेंट में पहुंची. डायरेक्टर अभिषेक कपूर अपनी पत्नी प्रज्ञा को भी साथ लेकर पहुंचे. (Photo: Fotocorp)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -