साड़ी में सारा और कृति, तो लहंगे में दिखीं तापसी, जैकी भगनानी की दिवाली पार्टी में इन सितारों का दिखा जलवा
दिवाली पार्टी में प्रीति ज़िंटा अलग ही अंदाज़ में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतापसी पन्नू इस पार्टी में बेहद ही खूबसूरत लहंगे में पहुंची थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी इस दिवाली पार्टी में शामिल हुए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन भी इस दौरान एथनिक लिबास में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस पार्टी में निर्देशक नितेश तिवारी अपनी पत्नी और फिल्ममेकर अश्विनी ऐय्यर तिवारी के साथ पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कृति सेनन भी इस पार्टी में फ्लोलर साड़ी में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जैकी भगनानी की इस दिवाली पार्टी में कृति सेनन अपनी बहन नुपुर के साथ पहुंची थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सारा वहां मौजूद पैपराज़ी को हाथ जोड़कर नमस्ते करती नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दिवाली पार्टी में शामिल होने पहुंची सारा अली खान बेहद खूबसूरत साड़ी में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दिवाली से पहले ही बॉलीवुड में दिवाली पार्टी का दौर शुरू हो गया है. बीती रात जैकी भगनानी की दिवाली पार्टी में सिनेमा के कई सितारे पहुंचे. इनमें सारा अली खान, शाहिद कपूर और मीरा कपूर, नितेश तिवारी और अश्विनी ऐय्यर तिवारी और कृति सेनन शामिल हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -